➡️ सड़क सुरक्षा अभियान में लगातार सख़्ती – आज 71 चालान, ₹17,500 शुल्क वसूला
➡️ अब तक 1096 चालान, ₹4.22 लाख से अधिक समन शुल्क प्राप्त
➡️ योजनाओं की जानकारी से आमजन को किया जा रहा जागरूक
आगर मालवा जिले में विशेष सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जारी है। यह अभियान 08 से 22 सितम्बर 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें जिलेभर में यातायात नियम उल्लंघन करने वालों पर सख़्त कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 19 सितम्बर को 71 चालान कर ₹17,500 का समन शुल्क वसूला गया।अभियान के 12 दिनों में अब तक कुल 1096 चालान कर ₹4,22,500 का समन शुल्क प्राप्त किया जा चुका है। इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट का उपयोग न करना, ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग जैसे मामले प्रमुख रहे।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा आमजन को नकदी रहित उपचार योजना और राह-वीर योजना के बारे में भी जागरूक किया गया।
नकदी रहित उपचार योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ित को नज़दीकी नामित अस्पताल में नि:शुल्क उपचार उपलब्ध होता है, जिसका व्यय सरकार वहन करती है।
राह-वीर योजना के अंतर्गत गोल्डन आवर में घायल को अस्पताल पहुँचाने वाले मददगार को ₹25,000 का इनाम एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है और उसे किसी भी कानूनी पूछताछ से मुक्त रखा जाता है।
आगर मालवा पुलिस जिलेवासियों से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दुर्घटनामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।