➡️ संस्कार अकादमी में यातायात नियमों पर परिचर्चा एवं स्लोगन प्रतियोगिता
➡️ विद्यार्थियों को यातायात नियमों, नकदी रहित उपचार योजना और राह-वीर योजना की दी जानकारी
➡️ सड़क सुरक्षा अभियान में चालानी कार्यवाही जारी, अब तक 912 चालान व 3 लाख 54 हजार का समन शुल्क प्राप्त

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिलेभर में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए विविध गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को यातायात पुलिस द्वारा आगर स्थित संस्कार अकादमी में स्लोगन प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रेरणादायी नारे प्रस्तुत किए। रुद्रांश सोनी प्रथम स्थान पर रहे, उनका नारा था – “रक्तदान सड़कों पर ना हो, अस्पताल में हो।” द्वितीय स्थान जॉयफा, तृतीय स्थान प्राची ग्वाली ने प्राप्त किया। वहीं अनुष्का शर्मा एवं नायबा नूर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुलिस द्वारा इन चयनित नारों को शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स में प्रदर्शित करने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में यातायात सूबेदार जगदीश यादव, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, आरक्षक पंकज एवं होकम ने बच्चों को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से यातायात नियमों के महत्व और उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणाम बताए। सीट बेल्ट और हेलमेट की अनिवार्यता पर विशेष चर्चा हुई तथा विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवारजनों को उपहार स्वरूप हेलमेट दें। इस विचार का बच्चों ने तालियों से स्वागत किया और इसे अपनाने का आश्वासन दिया।

सूबेदार जगदीश यादव ने विस्तार से हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने, वाहन धीरे चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचने जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। इसी अवसर पर नकदी रहित उपचार योजना और राह-वीर योजना की जानकारी भी बच्चों को दी गई। इन योजनाओं के अंतर्गत सड़क दुर्घटना पीड़ित को निकटतम नामित अस्पताल में निःशुल्क उपचार उपलब्ध होता है तथा दुर्घटना पीड़ित को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुँचाने वाले मददगार को ₹25,000 नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम का संचालन छवि अटल एवं दिव्यांश ने किया। सक्रिय सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को आगर मालवा पुलिस की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था संचालक डॉ. पंकज अटल ने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और परिवार एवं समाज को जागरूक करने का आह्वान किया तथा आभार व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त, विशेष यातायात अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को आगर मालवा पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 61 चालान कर ₹20000 समन शुल्क प्राप्त किया गया। इस प्रकार 8 सितम्बर से 17 सितम्बर तक कुल 912 चालान कर 354000/- रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया है।

आगर मालवा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव में पुलिस का सहयोग करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content