➡️ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में नलखेड़ा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
➡️ 312 बल्क लीटर अवैध शराब एवं स्कॉर्पियो वाहन जप्त — कुल कीमती ₹21 लाख 44 हजार रुपये

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवनारायण यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नागेश यादव के नेतृत्व में थाना नलखेड़ा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण
दिनांक 28/10/2025 की रात्रि को थाना नलखेड़ा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर कानड़ रोड से नलखेड़ा की ओर आ रहा है। सूचना पर थाना नलखेड़ा से टीम गठित कर आवश्यक बल के साथ नाकाबंदी हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम ने नलखेड़ा-कानड़ रोड, नजरखेड़ा जोड़ के पास पुलिया पर नाकाबंदी की। कुछ समय पश्चात रात्रि लगभग 23:25 बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (रजि. क्र. GJ01 RJ2048) आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर वाहन चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। मुखबिर सूचना के अनुसार, उक्त व्यक्ति की पहचान नागु उर्फ नागेन्द्र सिंह पिता सरदार सिंह सौंधिया निवासी ग्राम सुरजनी, थाना नलखेड़ा के रूप में हुई।

मौके पर अंधेरा अधिक होने से वाहन को थाना नलखेड़ा परिसर लाया गया, जहां स्कॉर्पियो वाहन की विधिवत तलाशी ली गई। वाहन के अंदर से अत्यधिक मात्रा में अवैध देशी मदिरा एवं पावर बीयर केन बरामद की गईं। बरामद शराब एवं वाहन को विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई।

जप्तशुदा मश्रूका
1️⃣ देशी प्लेन मदिरा – 28 पेटी (प्रत्येक में 50 क्वार्टर, कुल 1400 क्वार्टर – 252 बल्क लीटर) — कीमत ₹1,26,000/-

2️⃣ पावर बीयर केन – 5 पेटी (प्रत्येक में 24 केन, कुल 120 केन – 60 बल्क लीटर) — कीमत ₹18,000/-

3️⃣ स्कॉर्पियो वाहन (रजि. क्र. GJ01 RJ2048) — कीमत ₹20,00,000/-

➡️ कुल जप्त मश्रूका – ₹21,44,000/- (इक्कीस लाख चौवालिस हजार रुपये)

अपराध विवरण
उक्त प्रकरण में थाना नलखेड़ा पर अपराध क्रमांक 268/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी नागु उर्फ नागेन्द्र सिंह पिता सरदार सिंह सौंधिया निवासी ग्राम सुरजनी थाना नलखेड़ा की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नागेश यादव, सउनि दरबार सिंह जादोन, प्रधान आरक्षक शंभु सिंह जाट, आरक्षक रविशंकर चौहेला, आरक्षक पदम शाक्य एवं आरक्षक राजेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content