➡️ पुलिस अधीक्षक आगर मालवा का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण
➡️ थाना कोतवाली एवं थाना कानड़ का निरीक्षण, थानों की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा
➡️ जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त, 12 गिरफ्तारी वारंट एवं 03 स्थायी वारंट तामील

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह ने 13-14 सितम्बर की मध्य रात्रि को थाना कोतवाली एवं थाना कानड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति, लंबित प्रकरणों की समीक्षा, ई-एफआईआर पद्धति, सीसीटीएनएस सिस्टम, थानों की स्वच्छता, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, शिकायत शाखा, समंस-वारंट शाखा, मर्ग व चालान की स्थिति, मालखाना तथा माइक्रो बीट प्रणाली एवं ऊर्जा डैशबोर्ड की गहन जाँच की गई।

निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को ब्रीफ कर कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना किया गया। उन्होंने पुलिस बल को फरार वारंटियों, निगरानी बदमाशों, गुण्डों एवं सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक स्वयं भी गश्त के दौरान शहर व देहात क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पहुँचे व सघन जाँच की।

गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर उनकी जानकारी ली और उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जेल से हाल ही में रिहा आरोपियों की भी चेकिंग की गई।

कॉम्बिंग गश्त अभियान के दौरान जिलेभर में कुल 12 गिरफ्तारी वारंट एवं 03 स्थायी वारंट तामील किए गए। जिन्हें आज दिनांक 14.09.2025 को सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही पुलिस द्वारा सक्रिय बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड को अपडेट किया गया।

निरीक्षण एवं कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की और इसी निष्ठा के साथ कार्यरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। यह औचक निरीक्षण एवं व्यापक कॉम्बिंग गश्त जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

keyboard_arrow_up
Skip to content