➡️ एसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में बड़ौद पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाई
➡️ ग्राम नरला से 390 बल्क लीटर अवैध शराब सहित मेगनाईट कंपनी की निशान कार जप्त (कुल कीमती ₹7 लाख 46 हजार 190 रुपये
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु सतत सघन कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ौद कृष्ण कांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।
घटना का विवरण
दिनांक 19/09/2025 व 20/09/2025 की दरमियानी रात को थाना बड़ौद पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नरला में दशरथ सिंह सोधिया एवं गोपाल सिंह सोधिया के घर के सामने खड़ी एक सफेद रंग की मेगनाईट कंपनी की निशान कार (आरजे-17-सीबी-5522) में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस वाहन को देखकर दोनों आरोपी भाग गए, किंतु मौके पर खड़ी कार को परिजनों की मदद से चाबी लेकर चेक किया गया। कार से अत्यधिक मात्रा में शराब की पेटियाँ बरामद हुईं। कार को मय शराब थाना बड़ौद परिसर लाकर विधिवत कार्यवाही की गई।
जप्तशुदा मश्रूका
1. बीयर – 9 पेटी (सोम कम्पनी), प्रत्येक में 24 कैन (500 एमएल) – कुल 156 लीटर – कीमत ₹37,440/-
2. देशी प्लेन शराब – 21 पेटी, प्रत्येक में 50 क्वार्टर (180 एमएल) – कुल 189 लीटर – कीमत ₹78,750/-
3. गोवा विस्की – 2 पेटी (प्रत्येक में 50 क्वार्टर – 180 एमएल) – कुल 18 लीटर – कीमत ₹12,000/-
4. सुपर मास्टर विस्की – 3 पेटी (प्रत्येक में 50 क्वार्टर – 180 एमएल) – कुल 27 लीटर – कीमत ₹18,000/-
➡️ कुल शराब मात्रा – 390 लीटर (कुल कीमत ₹1,46,190/-)
5. निशान कार (आरजे-17-सीबी-5522) – कीमत लगभग ₹6,00,000/-
👉 कुल जप्त मश्रुका – ₹7,46,190/- (सात लाख छियालिस हजार एक सौ नब्बे रुपये)।
अपराध विवरण
थाना बड़ौद पर अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों दशरथ सिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया निवासी नरला एवं गोपाल सिंह पिता पूरसिंह सौंधिया निवासी खेड़ा नरला की तलाश की जा रही है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी , सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण सोलंकी, प्र.आर. सतीश मोदी, प्र.आर. अर्जुन, आर. राहुल विश्वकर्मा, आर. शुभम जोशी, महिला आर. वंदना सेन की अहम भूमिका रही है l
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।