▶️ सुशासन दिवस पर आगर-मालवा पुलिस ने लिया सुशासन का संकल्प
▶️ पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनहित आधारित पुलिसिंग को प्राथमिकता देने की शपथ
▶️ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को सुशासन दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर मालवा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की नीतियों को जनहितैषी, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रतिपादित सुशासन के आदर्शों को आत्मसात करने तथा उन्हें व्यवहार में उतारने का संकल्प लिया गया। शपथ के माध्यम से पुलिस बल ने निष्पक्षता, पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुशासन दिवस प्रशासन को आत्ममंथन का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के अधिकारों की रक्षा, उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान तथा विश्वासपूर्ण वातावरण का निर्माण करना भी पुलिस का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल, त्वरित एवं प्रभावी बनाकर आमजन को राहत पहुंचाना आगर-मालवा पुलिस की प्राथमिकता है।
उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं मानवीय दृष्टिकोण के साथ करें, जिससे पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास और सहयोग की भावना और अधिक मजबूत हो।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, सूबेदार जगदीश यादव, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला सहित 80 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन के सिद्धांतों को अपनी दैनिक कार्यशैली एवं व्यवहार में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए जनसेवा को सर्वोपरि रखने हेतु प्रेरित किया गया।





