▶️ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नलखेड़ा का औचक निरीक्षण
▶️ ड्यूटी, अनुशासन एवं अभिलेख व्यवस्था की गहन समीक्षा
▶️ कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना नलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य थाना स्तर पर कानून-व्यवस्था, अनुशासन, कार्यप्रणाली एवं पुलिसिंग की प्रभावशीलता की समीक्षा करना रहा। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नलखेड़ा नागेश यादव एवं उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से थाना क्षेत्र की वर्तमान स्थिति एवं कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, हवालात, अभिलेख कक्ष एवं संधारित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। अभिलेखों को अद्यतन, सुव्यवस्थित एवं नियमों के अनुरूप संधारित रखने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा प्रत्येक कार्रवाई का विधिवत एवं समयबद्ध संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की उपस्थिति, कार्यशैली एवं अनुशासन की भी समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश देते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सतत एवं सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, आवश्यकता अनुसार फिक्स पिकेट एवं चेकिंग प्वाइंट स्थापित करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं यातायात मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि, हुड़दंग या शांति भंग करने के प्रयासों पर त्वरित एवं कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट किया गया कि थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या कार्य में शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी, सजगता एवं समन्वय के साथ कार्य करते हुए थाना क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content