▶️ देर रात पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण
▶️ थाना बड़ौद में ड्यूटी, अनुशासन व रिकॉर्ड व्यवस्था की गहन समीक्षा
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था एवं रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गत रात्रि लगभग 01:00 बजे थाना बड़ौद का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अचानक थाना परिसर पहुंचकर रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अनुशासन एवं सतर्कता की गंभीरता से जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नाइट गश्त में लगे स्टाफ से सीधे संवाद कर गश्त मार्ग, समयबद्ध पेट्रोलिंग एवं क्षेत्रीय निगरानी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नशे की अवस्था में न हो तथा सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हों। पुलिस अधीक्षक द्वारा नाइट गश्त को अपराधों की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा थाना परिसर की समग्र व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया, जिसमें थाना कार्यालय, हवालात, रिकॉर्ड संधारण व्यवस्था एवं थाने में संधारित महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच शामिल रही। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित, अद्यतन एवं नियमसम्मत संधारण, साफ-सफाई बनाए रखने तथा थाने की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि रात्रिकालीन ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नाइट गश्त को पूरी मुस्तैदी, सजगता एवं जवाबदेही के साथ संचालित किया जाए ताकि जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।





