“हेलमेट वितरण के साथ सख्त वाहन चेकिंग—आगर मालवा पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान जारी”

पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक आगर-मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियंत्रण हेतु विशेष वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सड़कों को सुरक्षित बनाना है।

इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों एवं चौकियों द्वारा व्यापक रूप से चेकिंग की जा रही है। आज विशेष रूप से थाना नलखेड़ा प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय एवं पुलिस चौकी पिपलोन प्रभारी सउनि श्री अजय जाट व उनकी टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक सराहनीय पहल करते हुए बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को न केवल जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें हेलमेट भी प्रदाय किए गए। इस कार्य में उनकी टीम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इससे आम नागरिकों में जागरूकता का संचार हुआ तथा यातायात नियमों के प्रति सजगता बढ़ी।
इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सुरक्षा के प्रति सजग किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने संदेश दिया:

“यातायात नियम केवल कानून नहीं, जीवन रक्षा का आधार हैं। हमें सड़कों पर अनुशासन, संयम और समझदारी के साथ चलना चाहिए। प्रत्येक नागरिक की जागरूकता और सहभागिता से ही हम एक सुरक्षित समाज की नींव रख सकते हैं। पुलिस केवल कार्रवाई नहीं करती, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनती है। हमारा यह अभियान उसी दिशा में एक कदम है।”

आगर मालवा पुलिस जिलेवासियों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content