हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आगर मालवा पुलिस ने बनाई मानव श्रृंखला

पुलिस, नगर सैनिक, स्कूली बच्चों और शौर्य दल ने एकजुट होकर दिया देशभक्ति व स्वच्छता का संदेश

घर-घर तिरंगा फहराने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिकों को किया प्रेरित

देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज तिरंगे को गर्व और सम्मान के साथ प्रत्येक घर पर फहराने तथा स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से, शासन के निर्देशानुसार 11 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है।

इसी क्रम में आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस परेड ग्राउंड आगर में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस बल, नगर सैनिक, शौर्य दल, एनसीसी व स्काउट-गाइड दल, बैंड टीम और स्कूली बच्चों ने मिलकर एक भव्य मानव श्रृंखला बनाई। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से मैदान में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” का संदेश सजीव रूप से अंकित किया गया।

इस दृश्य ने उपस्थित नागरिकों और प्रतिभागियों में देशभक्ति, स्वाभिमान और स्वच्छता के प्रति गहरा उत्साह जगाया। पुलिसकर्मियों और बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर देश प्रेम के नारे लगाए और लोगों को प्रेरित किया कि वे अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं, आसपास साफ-सफाई रखें और इस राष्ट्रीय पर्व को केवल उत्सव नहीं बल्कि संकल्प का दिवस बनाएं।

मानव श्रृंखला के इस आयोजन ने न केवल नगरवासियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं बल्कि कर्म में भी दिखनी चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर भारत माता की जयकार की।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, यातायात सूबेदार जगदीश यादव, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला, शौर्य दल, पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल का स्काउट-गाइड दल एवं बैंड दल, सीएम राइस स्कूल, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र-छात्राएं सहित 200 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए।

keyboard_arrow_up
Skip to content