सोयतकलां पुलिस की त्वरित कारवाई 48 घण्टो में नकबजनी का खुलासा चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर 10 लहसुन की कट्टीया एवं एक मारुती वेन जप्त किया

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नकबजनी, चोरी, डकैती एवं लूट की घटना के विरुध्द सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी एवं अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमान यशवंतराव गायकवाड़ के नेतृत्व में सोयत थाना पुलिस की टीम द्वारा नकबजनी के प्रकरण का 48 घंटे में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर, चुराई गयी 10 लहसुन की कट्टीया एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मारुती वेन जप्त की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 19.09.2024 को थाना सोयतकलाँ पुलिस को फरियादी रामगोपाल पिता किशनलाल जाति पाटीदार उम्र 68 साल निवासी ग्राम श्रीपतपुरा ने बताया कि गांव में स्थित मेरे बाड़े में स्थित गोडाउन से अज्ञात व्यक्ति गोडाउन में लगे शटर का ताला तथा शटर के पास की दीवार को तोड़कर गोडाउन में रखी 13 कट्टी लहसुन की भरी हुई चोरी कर ले गये हैं।

पुलिस कार्यवाहीः फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 210/24 धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस का कायम किया जाकर अपराध की पतारसी हेतु गठित विशेष जांच टीम द्वारा कस्बे के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अलग अलग टीम बनाकर खोजबीन कर मुख्य बिंदुओं पर कार्यवाही करते हुए पुलिस के द्वारा संदिग्धों पहचाना गया जिसमें ग्राम श्रीपतपुरा के चार लोग सोनु पिता रामप्रसाद भील उम्र 20 साल, हेमराज पिता कन्हैयालाल प्रजापत उम्र 23 साल, हरिश पिता लालचंद भील उम्र 25 साल, भरत पिता रामलाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासीगण श्रीपतपुरा के होना पाया गया।
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चारों आरोपी श्रीपतपूरा जोड़ पर बैठकर कोई योजना बना रहे है जिससे कोई बड़ी चोरी की घटना कारित कर सकते है। पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीपतपुरा जोड़ ग्राम डोगरगांव पहुँची जहां चार व्यक्ति आपस मे बैठकर बात कर रहे थे जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगे जिसे पुलिस फोर्स की मदद प्रथक प्रथक पकड़ा और नाम पता पुछते उन्होने अपना नामसोनु पिता रामप्रसाद भील उम्र 20 साल, हेमराज पिता कन्हैयालाल प्रजापत उम्र 23 साल, हरिश पिता लालचंद भील उम्र 25 साल, भरत पिता रामलाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासीगण श्रीपतपुरा के होना बताया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने रविवार के दिन गांव के ही रामगोपाल पाटीदार के बाड़े में बने गोडावन का ताला तोड़कर लहसून की कट्टीया चोरी करना स्वीकार किया। घटना में नकबजनी कर चोरी किया गया मश्रुका व घटना में उक्त अपराधियों द्वारा प्रयुक्त वाहन मारुती वेन जब्त की गई है।

आरोपीगण
1.सोनु पिता रामप्रसाद भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम श्रीपतपुरा
2.हेमराज पिता कन्हैयालाल प्रजापत उम्र 23 साल निवासी ग्राम श्रीपतपुरा
3.हरिश पिता लालचंद भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम श्रीपतपुरा
4.भरत पिता रामलाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम श्रीपतपुरा

अपराध की कार्यप्रणाली:-

पुलिस द्वारा आरोपीगण से विस्तृत पूछताछ की गई तो यह पाया गया कि आरोपीगण द्वारा रात्रि में टामी से फरियादी के गोडाउन का शटर का ताला तथा शटर के पास की दीवार को तोड़कर गोडाउन में रखी 10 कट्टी लहसुन को मारुती जेन में रखकर पिडावा रोड़ पर स्टोन क्रेशर के आगे शासकीय बल्डी पर छुपाकर रखना बताया।

जब्तशुदा मश्रुकाः- पुलिस द्वारा आरोपीयों से 10 लहसुन की कट्टीया प्रत्येक करीबन 40-40 किलों किमती करीबन साठ हजार रुपये

एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मारुती वेन क्रमांक RJ08 UA 3661 कीमती एक लाख रुपये जप्त की गई।

सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक यशवंतराव गायकवाड़, प्र. आर. 147 त्रिलोकचंद गोयल, सउनि रामप्रकाश पुष्पद आर. 118 होकम दांगी, आर. 806 संदीप दांगी, आर. 309 राकेश राठौर, आर. 191 संजय दांगी, से. 1081 प्रेम कुशवाह द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्पूर्ण पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content