सोयत पुलिस ने 07 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंतराव गायकवाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 07 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी कालूलाल उर्फ कालूराम पिता हरिसिंह भील, निवासी ग्राम ओसाव, थाना रायपुर, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को पुलिस टीम द्वारा उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी थाना सोयत के अपराध क्रमांक 104/2018, धारा 380, 454 भारतीय दंड संहिता के प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुसनेर जिला आगर मालवा के प्रकरण क्रमांक 182/18 में फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सराहनीय भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंतराव गायकवाड़, उप निरीक्षक कोमल राम धाकड़, आरक्षक 309 राकेश राठौर, आरक्षक 118 होकम दांगी, आरक्षक 186 विश्वनाथ सिंह झाला एवं आरक्षक 806 संदीप दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content