सोयत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में गुण्डार-बदमाशों, इनामी बदमाशों व अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंत राव गायकवाड़ के नेतृत्व में सोयत पुलिस की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को एक देशी कट्टा मय चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण: –
थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोगरगांव निवासी बजरंग सिंह अवैध देशी कट्टा लेकर पानी की टंकी के आसपास घूम रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई में जुटी। थाना सोयतकला पुलिस टीम ग्राम डोगरगांव पहुंची। मुखबिर द्वारा बताए गए हूलीये का व्यक्ति बैठा दिखाई दिया । पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बजरंग सिंह सोनगरा पिता बलवंत सिंह सोनगरा निवासी डोगरगांव (उम्र 42 वर्ष) का होना बताया, पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद हुए । आरोपी के पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।

पुलिस कार्यवाही:-
इस संबंध में सोयतकला पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 207/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, आरोपी से कट्टे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जब्तशुदा हथियार :-
एक देशी कट्टा मय चार कारतूस कुल कीमती 5000 रुपये ।

आरोपी का नाम:-
बजरंग सिंह सोनगरा पिता बलवंत सिंह सोनगरा निवासी डोंगरगांव (उम्र 42 वर्ष)

सराहनीय भूमिका :
इस कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी यशवंतराव गायकवाड़, प्रधानआरक्षक 147 त्रिलोक गोयल, आरक्षक 118 होकम दांगी, आरक्षक 309 राकेश राठौर, आरक्षक 257 दिनेश गुर्जर, आरक्षक 806 संदीप दांगी, आरक्षक 66 सौरभ वर्मा , सैनिक महेन्द्र मालवीय ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content