“सेफ क्लिक”अभियान के तहत आगर मालवा पुलिस द्वारा साइबर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, महिलाओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के दिए गए टिप्स

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05 फरवरी 2025 को आगर मालवा जिले में विभिन्न स्थानों पर साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में यह अभियान लगातार प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेष रूप से विद्यार्थियों और महिलाओं को साइबर अपराधों से सतर्क करना एवं सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देना है।

इसी क्रम में आज मां पीतांबरा नर्सिंग कॉलेज, आगर में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों को साइबर अपराधों के प्रकार, सोशल मीडिया से संबंधित जोखिम, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय और डिजिटल सुरक्षा की अनिवार्यता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, साइबर सेल प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान, सउनि आशा लकवाल, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र खत्री, सुब्रतो शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह , कृष्णा वसुनिया एवं हर्षिता जोशी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए एवं महिलाओं और छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के टिप्स भी दिए गए, जिसमें पासवर्ड सुरक्षा, प्राइवेसी सेटिंग्स, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने और अनजान व्यक्तियों से ऑनलाइन बातचीत में सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई।

साइबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” के तहत सिद्धार्थ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ोद में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सउनि केसर सिंह गिरोठिया, प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा एवं रमेश जोशी ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा की जानकारी दी। इसी तरह बस स्टैंड, आगर पर सउनि गोविंद सिंह सरावत, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह एवं मानवेन्द्र गुर्जर ने आम नागरिकों को साइबर ठगी से बचाव के उपायों से अवगत कराया।
इसके अतिरिक्त, ग्राम डोंगरगांव, थाना सोयत में थाना प्रभारी श्री यशवंत राव गायकवाड़ एवं उनि कोमल राम धाकड़ द्वारा साइबर अपराध, महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। वहीं, माध्यमिक विद्यालय, नई आबादी तनोडिया में सउनि अरविंद सिंह तोमर एवं प्रधान आरक्षक भुवनेश श्रीवास द्वारा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों पर जागरूक किया गया।
साइबर सुरक्षा अभियान के तहत शारदा पब्लिक स्कूल, बीजानगरी में सउनि दिनेश भदौरिया एवं प्रधान आरक्षक महेश भेरवे द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए। इसी प्रकार थाना कानड़ के कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल में उनि रघुनाथ सिंह कटारे एवं प्रधान आरक्षक संतोष चावड़ा ने छात्रों को साइबर फ्रॉड और डिजिटल धोखाधड़ी के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अभियान के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय, नलखेड़ा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय, उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक पवन यादव एवं तूफान सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर जानकारी दी। थाना सुसनेर के तहत सीएम राइज़ स्कूल सुसनेर में उपनिरीक्षक श्री पीसी चौधरी ,आरक्षक पदम शाक्य, महिला आरक्षक ललिता व मोना राजपूत के द्वारा छात्राओं को सेफ इंटरनेट उपयोग व सोशलमीडिया उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अलावा, सीएम राइज स्कूल एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सउनि आशा लकवाल, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा एवं आरक्षक शैलेन्द्र शर्मा द्वारा साइबर सुरक्षा पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभियान के अंतिम दिन 11 फरवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में “सेफ क्लिक” अभियान के तहत लगातार साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन सतर्क रहकर सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपना सकें और साइबर अपराधों से बचाव कर सकें।

keyboard_arrow_up
Skip to content