सुसनेर पुलिस की सख्त कार्यवाही : तीन आदतन अपराधियों को करवाया जिलाबदर

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों, गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी व एसडीओपी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के निर्देशानुसार थाना सुसनेर पुलिस द्वारा 3 आदतन अपराधियो के विरुद्ध जिलाबदर हेतु प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी आगर मालवा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जिला दंडाधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने सुसनेर थाना क्षेत्र के एक आदतन अपराधी को जिला बदर करने के आदेश दिये हैं। लोक शांति बनाये रखने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया गया है।

यह कार्यवाही मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत की गई है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार लड्डू उर्फ सलाम पिता कल्लू खान उम्र 39 साल निवासी इतवारिया सुसनेर ,आगर मालवा जिले की सीमा से राजस्थान राज्य की सीमा पिड़ावा थाना क्षेत्र में 3 महीने के लिए श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश से जिले से बाहर करने के आदेश दिए हैं।

आदतन अपराधी लड्डू उर्फ सलाम के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें मारपीट, लड़ाई झगड़ा ,हत्या के प्रयास व चोरी के प्रकरण शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त दो आदतन अपराधी इंदरसिह उर्फ़ अंदर सिंह पिता बालूसिंह सोंधिया उम्र 40 वर्ष निवासी मालनवासा व गोलू उर्फ़ शकील पिता अलीमउद्धीन जाति मुसलमान उम्र 33 वर्ष निवासी इतवारिया बाजार को सुसनेर पुलिस द्वारा पहले ही जिला बदर करा दिया गया है। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

जिला पुलिस आगर मालवा, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content