सुरक्षा और सुशासन के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी आगर-मालवा पुलिस

आगर मालवा पुलिस ने ली सुशासन दिवस की शपथ

दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर-मालवा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली।
सुशासन दिवस के अवसर पर माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों को अपनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। प्रातः 11:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस बल को सुशासन की शपथ दिलाई, जिसमें पारदर्शिता, जवाबदेही, और जनकल्याण केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का संकल्प लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा,
“सुशासन दिवस हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझने और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाने का अवसर प्रदान करता है। शासन को जनहितैषी, सहभागी और जवाबदेह बनाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। आगर-मालवा पुलिस अपने कार्यों में सुशासन के इन मापदंडों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों की सुरक्षा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रशासनिक प्रक्रिया सरल और प्रभावी हो।”

इस कार्यक्रम में एसडीओपी आगर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी अजाक श्री गगन बादल, महिला थाना प्रभारी श्री रोहित पटेल सहित लगभग 80 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन के सिद्धांतों को अपनी दिनचर्या और कार्यशैली में अपनाने हेतु प्रेरित किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content