“शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता” – पुलिस अधीक्षक

आगामी त्योहारों के मद्देनजर आगर मालवा पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल का आयोजन

आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 18 मार्च 2025 को पुलिस लाइन, आगर मालवा में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण, त्वरित निर्णय लेने एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार करना था।

बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस बल ने विभिन्न नियंत्रण तकनीकों का अभ्यास किया, जिसमें स्मोक गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड एवं वज्र वाहन का उपयोग शामिल था। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों ने भीड़ नियंत्रण की रणनीतियों का अभ्यास किया और बलवाई की भूमिका निभाने वाले कर्मियों पर लाठीचार्ज एवं टियर गैस के उपयोग का मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बल प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी, ताकि किसी भी स्थिति में अनुशासित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि “शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है और आमजन की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”

इस अभ्यास में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, उप पुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार मालवीय, थाना प्रभारी अजाक श्री गगन बादल निरीक्षक श्री नागेश यादव, सूबेदार श्री जगदीश यादव सहित 120 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

आगर मालवा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है।

keyboard_arrow_up
Skip to content