वर्ष 2025 में आगर मालवा पुलिस की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ — प्रभावी पुलिसिंग, तकनीकी नवाचार एवं सशक्त कानून-व्यवस्था का सशक्त उदाहरण
वर्ष 2025 के दौरान जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, साइबर अपराध रोकथाम, अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा मानवीय पुलिसिंग को केंद्र में रखते हुए योजनाबद्ध एवं परिणामोन्मुखी कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रणनीतिक योजना, तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग एवं सतत निगरानी के माध्यम से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया गया।
संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण
वर्ष 2025 में चोरी, डकैती एवं चेन स्नेचिंग जैसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया। चोरी के कुल प्रकरणों में ₹1,65,54,050 मूल्य की संपत्ति चोरी हुई, जिसमें से ₹1,04,46,550 मूल्य की संपत्ति बरामद की गई। यह सफलता त्वरित विवेचना, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य तथा सक्रिय मुखबिर तंत्र के समन्वित उपयोग का परिणाम रही।
चेन स्नेचिंग की मात्र 01 घटना घटित हुई, जिसमें ₹70,000 की संपूर्ण राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिससे अपराधियों में स्पष्ट संदेश गया।
डकैती व संगठित गिरोहों पर सख्त प्रहार
थाना नलखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गुराड़िया रोड, बड़ागांव बल्डे की खाई जंगल क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 02 फरार रहे। आरोपियों के कब्जे से 08 मोटरसाइकिल, एक जल मोटर एवं हथियार जब्त किए गए।
थाना कोतवाली आगर में संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग ₹11 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, एलईडी टीवी, स्पीकर, टैबलेट आदि बरामद किए गए।
थाना बड़ौद क्षेत्र में पवन चक्की से तांबे के तार की डकैती के प्रकरण में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग ₹30 लाख मूल्य के तांबे के तार एवं ₹10 लाख कीमत की बोलेरो वाहन जब्त की गई।
तकनीकी निगरानी से सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था
जिले में सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, संवेदनशील क्षेत्रों व प्रमुख मार्गों पर लगभग 1500 शासकीय एवं निजी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं। इस नेटवर्क से 24×7 निगरानी संभव हुई है, जिससे अपराधों की रोकथाम, पहचान एवं विवेचना में उल्लेखनीय सहायता प्राप्त हुई।
सायबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं पीड़ितों को राहत
वर्ष 2025 में जिले में कुल 344 साइबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुईं। त्वरित कार्रवाई करते हुए 266 मामलों में आरोपियों के खातों में जमा ₹29.87 लाख की राशि पर होल्ड लगवाया गया। न्यायालयीन प्रक्रिया के माध्यम से लगभग ₹14.80 लाख की राशि पीड़ितों को रिफण्ड कराई गई, जिससे आम नागरिकों को सीधी राहत मिली।
साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों की पहचान कर संबंधित टेलीकॉम कंपनियों के माध्यम से 173 मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए गए, जिससे साइबर अपराधों की पुनरावृत्ति पर प्रभावी रोक लगी।इसके अतिरिक्त वर्ष 2025 में 129 गुम मोबाइल फोन दस्तयाब कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹26,14,500/- है। यह सफलता तकनीकी विश्लेषण, CEIR पोर्टल एवं साइबर सेल की सक्रिय भूमिका से संभव हुई।
अवैध शराब के विरुद्ध व्यापक व कठोर अभियान
वर्ष 2025 में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। थाना नलखेड़ा क्षेत्र में 256 लीटर देशी शराब, 60 लीटर बीयर एवं एक स्कॉर्पियो वाहन जप्त कर लगभग ₹21.44 लाख की कार्रवाई की गई।
थाना कोतवाली आगर क्षेत्र में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का खुलासा करते हुए 9036 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक ट्रक जप्त किया गया, जिसकी कीमत ₹1.44 करोड़ से अधिक रही।
पूरे वर्ष में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 366 प्रकरण दर्ज कर लगभग ₹2.41 करोड़ मूल्य की अवैध शराब व वाहन जप्त किए गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार
मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्यवाहियाँ की गईं। थाना बड़ौद क्षेत्र में 11 क्विंटल 55 किलोग्राम डोडाचूरा तथा 253 किलोग्राम गांजा सहित भारी वाहन जप्त किए गए। थाना कोतवाली आगर क्षेत्र में अवैध ड्रग निर्माण नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 9.25 किलोग्राम केटामाइन, केमिकल, उपकरण, दो कारें एवं मोबाइल फोन जप्त किए गए, जिनकी कीमत ₹4.6 करोड़ से अधिक आंकी गई।
वर्ष 2025 में एनडीपीएस अधिनियम अंतर्गत कुल 23 प्रकरण दर्ज कर लगभग ₹8.95 करोड़ मूल्य के मादक पदार्थ, वाहन व अन्य सामग्री जप्त की गई।
तकनीकी विवेचना, सुशासन एवं डिजिटल उपलब्धियाँ
सभी मामलों में मोबाइल विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं अंतर्राज्यीय समन्वय के माध्यम से समयबद्ध विवेचना सुनिश्चित की गई।CCTNS के प्रभावी क्रियान्वयन में जिला राज्य स्तर पर टॉप–10 रैंकिंग में रहा।
ई-साक्ष्य के उपयोग में जिला रेंज स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा।
हिट एंड रन प्रकरण, वारंट निष्पादन एवं इनामी अपराधी
वर्ष 2023 से अब तक हिट एंड रन के 37 प्रकरण कलेक्टोरेट को भेजे गए, जिनमें से 35 प्रकरण बीमा कार्यालय को अग्रेषित किए गए तथा 28 मामलों में ₹44 लाख की मुआवजा राशि स्वीकृत कराई गई।
वारंट निष्पादन के क्षेत्र में गिरफ्तारी वारंटों का 93.52% तथा स्थायी वारंटों का 53.66% निष्पादन किया गया।इनामी अपराधियों के विरुद्ध 30 प्रकरणों में ₹2.5 लाख की इनामी घोषणा की गई, जिनमें से 48 में से 21 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
पुलिस बल के सशक्तिकरण हेतु नवाचार
पुलिस लाइन में योगाचक्र, नवग्रह वाटिका, ध्यान सत्र, फिटनेस गतिविधियाँ, यातायात सुरक्षा रथ (LED मोबाइल), रेडियम बेल्ट अभियान एवं गौरक्षा दल जैसे नवाचार लागू किए गए। इन पहलों से पुलिस बल की मानसिक दृढ़ता, अनुशासन, संवेदनशीलता एवं कार्यकुशलता में सकारात्मक वृद्धि हुई है।
जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण
आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर मालवा में प्रति मंगलवार नियमित रूप से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। वर्ष 2025 के दौरान आयोजित जनसुनवाइयों में कुल 3092 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत शिकायतों का समयबद्ध एवं संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया गया। शेष प्रकरणों में भी संबंधित शाखाओं व थाना स्तर पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस–जन संवाद को सशक्त करते हुए फरियादियों की बात सीधे सुनी गई तथा त्वरित निर्देश देकर समस्याओं का समाधान कराया गया, जिससे आम नागरिकों का पुलिस व्यवस्था पर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में उल्लेखनीय उपलब्धि
वर्ष 2025 के दौरान जिला आगर मालवा में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से कुल 3177 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सभी 3177 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराया गया। सभी प्रकरणों में आवेदकों द्वारा की गई शिकायतों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्टि व्यक्त की गई तथा शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद कराई गईं।
सीएम हेल्पलाइन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के परिणामस्वरूप जिला आगर मालवा को राज्य स्तर पर दो बार प्रथम स्थान, दो बार द्वितीय स्थान तथा सात बार तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम वर्क (Team Work) की भावना के साथ सतत प्रयासों का परिणाम है।
इस प्रकार समन्वित कार्यप्रणाली, सतत मॉनिटरिंग एवं जवाबदेही के माध्यम से शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारे में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है, जिससे आम नागरिकों का पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के माध्यम से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया
वर्ष 2025 के दौरान जिला आगर मालवा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध की संभावनाओं पर पूर्व नियंत्रण हेतु प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को प्रभावी रूप से लागू किया गया। इस अवधि में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 12,199 प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 5,417 व्यक्तियों को बाउंड ओवर किया गया। इन प्रकरणों में न्यायालयीन आदेशों के तहत कुल ₹47,15,60,000 (सैंतालीस करोड़ पंद्रह लाख साठ हजार रुपये) की जमानत राशि भरवाई गई।
यह कार्रवाई असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा संभावित विवादों और अपराधों की रोकथाम में अत्यंत सहायक सिद्ध हुई है। प्रतिबंधात्मक धाराओं के प्रभावी उपयोग से जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
वर्ष 2025 में आगर मालवा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थों पर कठोर कार्रवाई, तकनीकी नवाचार एवं मानवीय दृष्टिकोण के समन्वय से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। करोड़ों रुपये की जब्ती, संगठित अपराधियों पर प्रभावी प्रहार तथा जनहितकारी पहलों से आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।आगर मालवा पुलिस भविष्य में भी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित, नशामुक्त एवं अपराधमुक्त समाज के निर्माण हेतु सतत प्रयास करती रहेगी।





