पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया गया यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव का जन्मदिन

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने दी शुभकामनाएं, कहा – दीर्घायु जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आगर श्री मोतीलाल कुशवाह सहित समस्त स्टाफ रहा उपस्थित

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आगर मालवा में यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव का जन्मदिन सादगी और आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने श्री यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “मैं सूबेदार श्री जगदीश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके दीर्घायु जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने एक अत्यंत संवेदनशील और प्रेरक निर्णय की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि “अब जिले के प्रत्येक पुलिसकर्मी को उनके जन्मदिन के अवसर पर अवकाश प्रदान किया जाएगा, जिससे वे इस विशेष दिन को अपने परिजनों के साथ शांति और आनंद से मना सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि “हमारे पुलिसकर्मी दिन-रात जनसेवा में जुटे रहते हैं। उनकी निजी खुशियां कई बार ड्यूटी की प्राथमिकताओं में दब जाती हैं। यह पहल एक छोटा-सा प्रयास है ताकि वे यह महसूस कर सकें कि वे हमारे पुलिस परिवार के सम्मानित सदस्य हैं।”

जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री यादव द्वारा केक काटा गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मोतीलाल कुशवाह सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने श्री यादव को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और इस खुशी के अवसर को आत्मीयता के साथ मनाया।

इस अवसर पर सूबेदार श्री जगदीश यादव ने सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरे लिए यह अत्यंत गौरव और आनंद का क्षण है कि मुझे आज अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और साथियों से इतना स्नेह प्राप्त हुआ। विशेष रूप से मैं पुलिस अधीक्षक महोदय का हृदय से धन्यवाद करता हूं। उनका मार्गदर्शन सदैव मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहा है और आगे भी बना रहेगा। उनसे कार्यशैली और अनुशासन के जो मूल्य सीखने को मिले हैं, वे मेरे लिए अमूल्य हैं। एक बार फिर सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

समारोह का समापन सौहार्द्र और पुलिस परिवार की एकता को प्रकट करते हुए हुआ।

keyboard_arrow_up
Skip to content