रंगों में बसा नशामुक्त संदेश — छात्राओं की रंगोली और पेंटिंग्स बनीं चेतना का माध्यम
🖋️ निबंध, स्लोगन और शपथ के माध्यम से युवाओं को किया नशा मुक्ति के लिए प्रेरित
🚓 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में आयोजित हुए व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 21 जुलाई 2025 को जिला आगर मालवा में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना, चौकी क्षेत्रों में शासकीय शालाओं व सार्वजनिक स्थलों पर निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिताओं व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
थाना नलखेड़ा में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सीएम राइज स्कूल , सांदीपनि स्कूल की छात्राओं ने “नशा जीवन का विनाश”, “ड्रग्स – मौत की सौगात”, “नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो”, “जिसने किया नशा उसकी होगी दुर्दशा” जैसे विषयों पर भावनात्मक और जागरूकता से भरपूर चित्र प्रस्तुत किए।
छात्राओं की रंगोलियों में परिवार की टूटती संरचना, बच्चों पर नशे का असर, और समाज में अपराध की उत्पत्ति जैसे गंभीर पहलुओं को कलात्मक रूप में दर्शाया गया।
प्रतियोगिता के उपरांत अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर देवनारायण यादव व थाना प्रभारी नागेश यादव द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर ने अपने प्रेरक उदभोदन में कहा —
“नशा समाज के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। यदि युवा पीढ़ी सजग हो जाए तो समाज को नशामुक्त बनाना कोई असंभव कार्य नहीं।”
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर में आयोजित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर संवेदनशील व विचारशील लेख प्रस्तुत किए। स्लोगन जैसे — “ड्रग्स नहीं, लक्ष्य चुनो”, “जो नशा छोड़ेगा, वही कल संजोएगा”, “माँ की ममता या मौत की दवा?” — बच्चों की जागरूकता और सोच का उदाहरण बने। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आकर्षक पेंटिंग भी बनाई गई। कार्यक्रम में उप निरीक्षक कामिनी शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक आशा लकवाल, महिला आरक्षक वैशाली राठौर, आरक्षक जितेंद्र शर्मा, जन साहस एनजीओ एवं अहिंसा वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
थाना कानड़ में उप निरीक्षक कन्हैयालाल मालवीय व उनकी टीम ने हायर सेकंडरी विद्यालय में जाकर छात्रों को नशे से बचने हेतु समझाइश दी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आह्वान किया।
थाना बड़ोद में सहायक उप निरीक्षक रूपेश रावत व महिला आरक्षक वंदना सेन द्वारा गुरुकुल विद्यालय में छात्रों को सरल भाषा में नशा मुक्त जीवन के लाभ समझाए गए।
थाना सोयत के थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा द्वारा माधव चौक पर ग्रामीण नागरिकों को शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने जीवन भर नशा न करने का संकल्प लिया।
जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान नशे के खिलाफ एक व्यापक चेतना का स्वरूप ले चुका है, जो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज की ओर ले जा रहा है।