मोहर्रम पर्व को लेकर आगर मालवा पुलिस मुस्तैद — 300 से अधिक पुलिस बल तैनात, ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी
एसपी श्री विनोद कुमार सिंह ने ड्यूटी बल को किया ब्रीफ, दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जिलेभर के पुलिस बल को सतर्कता, अनुशासन और सजगता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पर्व की पूर्व संध्या को उन्होंने पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर आगर में तैनात बल को ब्रीफ कर ड्यूटी स्थल के लिए रवाना किया।
ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि मोहर्रम धार्मिक आस्था और समुदायिक भावना से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील पर्व है, अतः प्रत्येक पुलिसकर्मी का कर्तव्य है कि वह शांति, सद्भाव और विधिसम्मत कार्यवाही के साथ ड्यूटी निभाए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की धार्मिक भावना को आहत न होने दें, भीड़ प्रबंधन में विशेष सतर्कता रखें, और आवश्यकतानुसार स्थानीय लोगों से संवाद एवं समन्वय बनाए रखें।
उन्होंने बल को निर्देश दिए कि यदि कोई स्थिति असामान्य बनती है तो बिना देरी के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें, तथा संयमित और संवेदनशील प्रतिक्रिया दें। साथ ही, उन्होंने बारिश के मद्देनज़र सभी कर्मियों को राइट ड्रिल किट के साथ रेनकोट अनिवार्य रूप से साथ रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी अवगत कराया कि यदि किसी पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आती है तो जिला अस्पताल की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार प्रदान करेगी, इसके लिए अस्पताल प्रशासन से पूर्व समन्वय कर लिया गया है।
पर्व के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों, ताजिया मार्गों व प्रमुख चौराहों पर ड्रोन से सतत मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित नियंत्रण संभव हो सके।
इससे पूर्व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाहा द्वारा भी बल को ब्रीफ किया गया। उन्होंने बल को निर्देशित किया कि आमजन के साथ विनम्रता और संवाद के साथ ड्यूटी करें, तथा स्थिति अनुसार तत्काल निर्णय लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखें।
इसी श्रृंखला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र कुमार बोयट द्वारा थाना नलखेड़ा एवं थाना सोयत परिसर में स्वयं उपस्थित होकर वहां तैनात पुलिस बल को ड्यूटी हेतु ब्रीफ किया गया। उन्होंने क्षेत्रवार सुरक्षा योजना, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, ताजिया मार्गों की निगरानी आदि विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
आगर में ब्रीफिंग स्थल पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, निरीक्षक श्री अनिल कुमार मालवीय, थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती शशि उपाध्याय, थाना प्रभारी अजाक श्री यशवंत राव गायकवाड़, सूबेदार श्री जगदीश यादव, सूबेदार श्री जितेंद्र शुक्ला व ड्यूटी में लगा बल उपस्थित रहा।
जिला पुलिस आगर मालवा आमजन से अपील करती है कि वे मोहर्रम पर्व को शांति, सहयोग और अनुशासन के साथ मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।