मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च
शांति, समरसता और सुरक्षा का दिया गया जनसंदेश
आगामी मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, नलखेड़ा, सोयत, सुसनेर एवं कानड़ थाना क्षेत्रों में व्यवस्थित रूप से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
फ्लैग मार्च संबंधित थाना प्रभारियों के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक चौकों एवं संवेदनशील इलाकों से होकर निकाला गया। आगर में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती शशि उपाध्याय व थाना बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। वही थाना नलखेड़ा में थाना प्रभारी श्री नागेश यादव ने अपनी टीम के साथ, थाना कानड़ में थाना प्रभारी श्री राजकुमार दांगी द्वारा अपने बल के साथ, थाना सोयत में थाना प्रभारी श्री रामगोपाल वर्मा ने थाना स्टाफ के साथ तथा थाना सुसनेर में थाना प्रभारी सुश्री केसर सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें आगामी त्योहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का आग्रह किया।
इस आयोजन में जिला बल के अतिरिक्त SAF बल एवं महिला पुलिस की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और विश्वास का संचार हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल थाने या डायल 100 पर देने की अपील की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को सतत गश्त, जन संवाद तथा सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
जिला पुलिस आगर मालवा आमजन से अपील करती है कि वे आपसी समझ, सामाजिक समरसता एवं सतर्कता के साथ आगामी त्योहार मनाएं। जिला पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।