“मैं हूं अभिमन्यु” अभियानः सोयत पुलिस टीम द्वारा जय हिन्द डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में मैं हूं अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
“मैं हूं अभिमन्यु”अभियान सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित है। पुलिस द्वारा थाना स्तर पर जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय, सार्वजनिक स्थल में जाकर जागरूक किया जा रहा है, पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।
थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंत राव गायकवाड़ व उनकी टीम ने “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत जय हिन्द डिफेंस एकेडमी सोयत में छात्र छात्राओं एवं एकेडमी स्टाफ़ से वर्तमान में तकनीकी माध्यम से समाज में व्याप्त अश्लीलता एवं विभिन्न अपराधों एवं उनके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत नारी के महत्व के विषय में बताया। “मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता संदेश, महिला सुरक्षा संबंधी प्रावधानों, कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला हेल्पलाइन नंबर, नारी शिक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए। उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित एकेडमी स्टाफ ने महिलाओं की उन्नति के विरुद्ध चल रहे इस चक्रव्यूह को तोड़ने का प्रण लिया।
जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंत राव गायकवाड़ व उनकी टीम, एकेडमी स्टाफ़ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।