“मैं हूं अभिमन्यु” अभियान: महिला सुरक्षा के लिए दौड़ा आगर मालवा
कलेक्टर व एसपी ने मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

11 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत आगर मालवा पुलिस द्वारा एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस विशेष आयोजन में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन दौड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर,उपपुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर,रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी यातायात श्री प्रेमकिशोर व्यास, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार मालवीय, निरीक्षक श्री नागेश यादव, सूबेदार श्री जगदीश यादव, खेल विभाग के प्रशिक्षक व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी , छात्र-छात्राएं और एनजीओ के सदस्य सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मैराथन दौड़ पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर सरकारवाड़ा, गोपाल मंदिर, छावनी से होते हुए बैजनाथ घाटी स्थित कसई देहरिया जोड़ पर समाप्त हुई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। मैराथन के लिए रवाना होने के पूर्व सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर द्वारा महिला सुरक्षा एवं नशा न करने का “अभिमन्यु संकल्प” दिलवाया गया।

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के अभियानों से हम समाज में जागरूकता फैला सकते हैं और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकते हैं।”

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने इस अभियान को महिला सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा, “हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा का माहौल बने। यह मैराथन हमारे उद्देश्य को आगे बढ़ाने में सहायक है।”

इस मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शिल्ड और नकद पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, लगभग 60 वर्ष के प्रतिभागी श्री तुलसीराम प्रजापति को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुरस्कार दिया गया साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की शक्तिदल टीम द्वारा पूरे नवरात्रि में उनके कार्यों के लिए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह अभियान समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा के माहौल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एक विकसित और सुरक्षित समाज का निर्माण महिलाओं और पुरुषों की समान सहभागिता से ही संभव है।

keyboard_arrow_up
Skip to content