मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा एक क्लिक में 697 विद्यार्थियों को 1.74 करोड़ की राशि स्वीकृत
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं प्रशासनिक चयनितों का हुआ सम्मान
सम्मान, संकल्प और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा से गूंजा जिला स्तरीय समारोह
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आगर-मालवा जिले के 697 विद्यार्थियों को कुल 1 करोड़ 74 लाख 25 हजार रुपए की राशि सिंगल क्लिक से जारी की गई। यह राशि कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए के मान से लैपटॉप क्रय हेतु प्रदान की गई।
जिले में इस अवसर पर सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आगर में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री मधु गहलोत ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मेधावी विद्यार्थियों के साथ है ताकि आर्थिक सीमाएं कभी उनकी प्रगति में बाधा न बनें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि परिश्रम, संकल्प और आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य को गढ़ें।
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन की यह योजना डिजिटल शिक्षा और तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इस राशि का उपयोग लैपटॉप खरीदने और उसे पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु करें।
विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक योजनाएं संचालित कर रही है—जैसे लैपटॉप योजना, साइकिल वितरण, स्कूटी योजना आदि। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मेहनत करें और जिले का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने देखा व सुना।कार्यक्रम के मंच से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित जिले के श्री अरुण मालवीय एवं श्री आयुष जैन को विधायक श्री मधु गहलोत, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. जाटव द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, जनप्रतिनिधिगण — श्री कैलाश काका गवली, श्री हरिनारायण यादव, श्री भेरूसिंह चौहान, डॉ. मोहन मकवाना, श्री अर्जुन सिंह गवली, श्री रजनीश स्वर्णकार, श्री दिनेश कुंभकार सहित बड़ी संख्या में शासकीय सेवक, पालकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री शरद बंसिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान श्री दिनेश कुंभकार द्वारा किया गया।