माननीय मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर और एसपी का सालरिया गौ अभ्यारण्य में निरीक्षण, व्यवस्थाओं के लिए दिए आवश्यक निर्देश

सुसनेर स्थित सालरिया गौ अभ्यारण्य में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के 25 मार्च को संभावित दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने अभ्यारण्य का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान आपसी समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग मिलकर कार्य करें ताकि मुख्यमंत्री जी के दौरे के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने वातावरण को अनुकूल और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए भी विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के दौरे के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत और सुदृढ़ रहे। उन्होंने वीआईपी मूवमेंट के लिए रूट प्लान तैयार करने और कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभ्यारण्य परिसर में वाहनों के सुगम आवागमन के लिए पार्किंग व्यवस्था भी सुव्यवस्थित करने पर बल दिया गया। एसपी ने भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (सुसनेर) श्री देवनारायण यादव, उप पुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, निरीक्षक श्रीमती हिना कनेश, यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव, उप निरीक्षक श्री दीपक विश्वकर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

आगर मालवा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content