मादक पदार्थ तस्करो पर आगर मालवा पुलिस का कड़ा प्रहार
🔹 न्यायालय ने सुनाई सख्त सजा – मादक पदार्थ तस्करो को 12–12 वर्ष का कठोर कारावास
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध निरंतर कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ऐसे मामलों में गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय से कठोर दंड दिलाने के स्पष्ट निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में थाना सोयतकलां पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में पंजीबद्ध एक प्रकरण में प्रभावी विवेचना एवं सशक्त अभियोजन के परिणामस्वरूप आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाई गई है।
🔹 घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 10 जुलाई 2023 को थाना सोयतकलां क्षेत्र में मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा माचलपुर रोड स्थित राजेन्द्र कारपेंटर की बंद होटल के सामने घेराबंदी कर एक सिंदूरी रंग के ट्रक क्रमांक CG04NX7256 को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन के ऊपर रखी दो प्लास्टिक की बोरियों से कुल 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। उक्त कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पूर्णतः पालन करते हुए पंचों की उपस्थिति में की गई। मौके से ट्रक सहित मादक पदार्थ जब्त कर थाना सोयतकलां में अपराध क्रमांक 217/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
🔹 आरोपियों व न्यायालय से प्राप्त सजा का विवरण
प्रकरण में आरोपी आशीष शर्मा निवासी चाचाखेड़ी, थाना कानड़ तथा ईसराइल निवासी सुकेत, जिला कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की सुनवाई माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस श्री मधुसूदन जंघेल द्वारा की गई। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए प्रत्येक को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1-1 लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। शासन की ओर से इस प्रकरण में विशेष लोक अभियोजक अशोक गवली द्वारा प्रभावी पैरवी की गयी। इस प्रकरण में न्यायालयीन कार्यवाही के दौरान आरक्षक महेश परमार की भूमिका सराहनीय रही, जिनके द्वारा प्रकरण की सुदृढ़ प्रस्तुति एवं समन्वय में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्रवाई एवं आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुरूप आगे भी प्रभावी अभियान जारी रहेगा।





