पुलिस लाइन में विकसित होगा अत्याधुनिक कंपोजिट स्पोर्ट्स ग्राउंड
🚴♂️पुलिस अधीक्षक ने साइकिल से भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
🌿खेल सुविधाओं के विस्तार व हरित वातावरण निर्माण पर विशेष जोर
आज प्रातः पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा साइकिल से शहर भ्रमण करते हुए पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस लाइन की आधारभूत व्यवस्थाओं का मूल्यांकन कर उनमें सुधार लाना तथा पुलिसकर्मियों के शारीरिक, मानसिक एवं खेल विकास हेतु आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करना रहा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में एक अत्याधुनिक “कंपोजिट स्पोर्ट्स ग्राउंड” विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए। प्रस्तावित स्पोर्ट्स ग्राउंड में 400 मीटर रनिंग ट्रैक, क्रिकेट ग्राउंड सहित एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों की समुचित सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे पुलिसकर्मियों को नियमित अभ्यास एवं भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो सके। इस संबंध में रक्षित निरीक्षक जगदीश यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने हरित वाटिका “मातृ कुंज ” का भी निरीक्षण किया व परिसर में फैली खरपतवार एवं अवांछित झाड़ियों को हटाने, मृत पौधों के स्थान पर फलदार व छायादार वृक्षों के सघन रोपण तथा हरित क्षेत्र को सुव्यवस्थित रूप से विकसित करने के निर्देश दिए गए, जिससे पुलिस लाइन का वातावरण स्वच्छ, अनुशासित एवं प्रेरणादायी बन सके।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित जिम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिम में उपलब्ध उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया तथा स्वयं शारीरिक अभ्यास कर पुलिसकर्मियों को नियमित फिटनेस एवं अनुशासित दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही कार्यक्षमता और मानसिक सुदृढ़ता का आधार है, इसलिए सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।





