पुलिस लाइन, जिला आगर मालवा में किया गया “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

आज, पुलिस लाइन, जिला आगर मालवा में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व उनकी उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भेरूसिंह चौहान, बैजनाथ प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री दिनेश परमार, मंडल अध्यक्ष श्री प्रेम यादव, पार्षद श्री मनीष सोलंकी, भाजपा नेता श्री सुंदर यादव, श्री अजय जैन कांग्रेस नेता श्री गुड्डू लाला , आरटीओ श्रीमती बरखा गौड़, एसडीएम श्री सर्वेश यादव, सी.एम.ओ. श्री पवन फूलफकिर, जिला आगर मालवा के मी़डिया बंधु, एसडीओपी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह, डीएसपी लाइन श्री रघुनाथ खातरकर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी यातायात श्री प्रेम किशोर व्यास, सूबेदार यातायात जगदीश यादव और साथ ही पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार व बच्चो सहित बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, “वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करता है।” उन्होंने आगे कहा कि, “पुलिस विभाग हमेशा से ही पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस दिशा में और अधिक कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किए जाएंगे।”

इस कार्यक्रम के दौरान, पुलिस लाइन आगर एवं सभी थानों पर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे ( आम, पीपल, कदम्ब, जामफल, बरगद, सहजन, नींबू आदि ) लगभग 800 वृक्ष लगाए गए एवं उनकी सुरक्षा बनी रहे इसलिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी / कर्मचारियों को पौधों की देखभाल करने और उन्हें बचाने के लिए प्रोत्साहित किया।

जिला आगर मालवा के समस्त थाना कोतवाली आगर, बड़ोद, कानड़, सुसनेर, नलखेड़ा, सोयत तथा साथ ही चौकी स्तर पर भी, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर पौधा रोपण किया।

यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना भी है। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना। लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना। आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है।

यह कार्यक्रम निश्चित रूप से लोगों को प्रेरित करेगा और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा

keyboard_arrow_up
Skip to content