पुलिस लाइन आगर में साप्ताहिक जनरल परेड — अनुशासन, एकरूपता और प्रोफेशनल पुलिसिंग का उत्कृष्ट प्रदर्शन”

“एसपी विनोद कुमार सिंह द्वारा परेड निरीक्षण; फिटनेस, प्रशिक्षण और पुलिसिंग गुणवत्ता पर विशेष जोर”

“जनरल परेड में अनुशासन और टीम वर्क की खूबसूरत झलक—120 से अधिक पुलिसकर्मी हुए शामिल”

आज 05 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन आगर में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन सैन्य सादगी और अनुशासनपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। परेड का उद्देश्य पुलिस बल में समय-पालन, टीम भावना, अनुशासन और पेशेवर दक्षता को और प्रभावी बनाना रहा। परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट तैयारी एवं टर्न-आउट के लिए पुलिस कर्मियों की सराहना की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मौके पर ही प्रोत्साहित किया गया, जिससे मनोबल में और वृद्धि हुई।

स्क्वाड ड्रिल में शानदार तालमेल और तत्परता का परिचय

परेड के उपरांत स्क्वाड ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें पुलिस बल ने अद्भुत तालमेल, अनुशासन और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का प्रदर्शन किया। समयबद्धता, एकरूपता और पेशेवर निपुणता अभ्यास के हर चरण में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। स्क्वाड ड्रिल का संचालन सूबेदार जगदीश यादव एवं सूबेदार जितेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने अनुभव से अभ्यास को और प्रभावी बनाया।

एसपी द्वारा ओपन जिम, ऑप्टिकल्स सेंटर एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण

कर्मियों के स्वास्थ्य उन्नयन के लिए सुधारात्मक निर्देश

परेड के बाद एसपी सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित ऑप्टिकल्स सेंटर और नवीन ओपन जिम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य-संबंधी सेवाओं की समीक्षा कर इनके प्रभावी उपयोग की सराहना की तथा आवश्यक सुधार और उन्नयन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिक से अधिक पुलिसकर्मी जिम और ऑप्टिकल्स सेंटर का नियमित उपयोग करें ताकि उनकी फिटनेस और फील्ड तत्परता बनी रहे।

नवग्रह वाटिका एवं योग चक्रम स्थल का अवलोकन

स्वच्छता, रख-रखाव और सौंदर्यीकरण पर विशेष निर्देश

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नवग्रह वाटिका और योग चक्रम स्थल भी पहुँचे। उन्होंने परिसर की स्वच्छता, पौधों के रख-रखाव और योग स्थल की उपयोगिता पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि मानसिक शांति और तनावमुक्ति के लिए पुलिसकर्मी प्रतिदिन योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया गया जहाँ स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुधारात्मक कार्यों पर तत्काल निर्देश दिए गए।

Arms & Ammunition शाखा का विस्तृत निरीक्षण
सुरक्षा मानकों और अभिलेख अद्यतनता पर जोर

पुलिस अधीक्षक ने Armourer Section में हथियारों और गोला-बारूद की स्थिति, रख-रखाव, सुरक्षा उपायों एवं रजिस्टरों की शुद्धता की गहन जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी हथियार नियमित मेंटेनेंस प्रक्रिया से गुजरें और अभिलेख पूर्णतः अद्यतन एवं त्रुटिरहित रहें। उन्होंने कहा कि हथियारों का सुरक्षित भंडारण और सतत मॉनिटरिंग पुलिस संगठन की सर्वोच्च जिम्मेदारियों में शामिल है।

पुलिस कर्मियों की समस्याओं का संवेदनशील समाधान
अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश

एसपी ने परेड में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत, प्रशासनिक एवं विभागीय समस्याओं की जानकारी ली। हर मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समय पर निस्तारण न केवल मनोबल बढ़ाता है, बल्कि कार्यक्षमता और सेवा गुणवत्ता में भी वृद्धि करता है। ऑर्डरली रूम (O.R.) में लंबित प्रकरणों का निस्तारण कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा O.R. का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों एवं समस्याओं को सुना गया और कई प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया गया।

इस परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा, एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव, सूबेदार स्टेनो मुख्तियार खान, सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं 120 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस सशक्त उपस्थिति ने परेड की अनुशासनात्मक ऊर्जा और सामूहिक शक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से जनसेवा में संवेदनशीलता, ईमानदारी और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता के बीच तभी मजबूत होती है जब हम निष्ठा और मानवीयता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content