पुलिस थाना नलखेडा की बड़ी सफलता: अवैध 135 लीटर देशी मसाला शराब व 360 लीटर बीयर मय कार जब्त,आठ लाख अड़सठ हजार रुपये का मश्रुका सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन और एसडीओपी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 16.11.2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना नलखेडा की पुलिस टीम ने रिछी लालुखेड़ी रोड नाले के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग की। इस दौरान वाहन क्रमांक एमपी 13 सीडी 3830 की तलाशी लेने पर कार में अवैध देशी मसाला शराब और पावर बीयर पाई गई। मौके पर आरोपी श्याम पिता प्रेमसिंह सोंधिया (उम्र 34 वर्ष, निवासी डिगोन थाना सुसनेर) को मय वाहन के गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कार्यवाही:
प्रकरण को थाना नलखेड़ा के अपराध क्रमांक 323/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जप्तशुदा मश्रुका:
1. देशी मसाला शराब की 15 पेटी (कुल 135 लीटर) – कीमती 60,000 रुपये
2. पावर बीयर की 30 पेटी (कुल 360 लीटर) – कीमती 1,08,000 रुपये
3. मारुति सुजुकी एसप्रेसो कार (क्रमांक एमपी 13 सीडी 3830) – कीमती 7,00,000 रुपये
जब्तशुदा मश्रुका की कुल कीमत- 8,68,000/- रुपये
गिरफ्तारशुदा आरोपी:
श्याम पिता प्रेमसिंह सोंधिया (उम्र 34 वर्ष, निवासी डिगोन थाना सुसनेर)
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक शशि उपाध्याय (थाना प्रभारी नलखेडा), उपनिरीक्षक नानुराम बघेल, आरक्षक 304 मेहरबान सिंह, आरक्षक 227 संजय दांगी, आरक्षक 246 रामप्रसाद दांगी, आरक्षक 205 मुकेश दांगी, आरक्षक 237 योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक 228 पवन जावरिया, आरक्षक 289 रोडीलाल दांगी, आरक्षक 310 तुफान सिंह दांगी और आरक्षक 268 विष्णु दांगी की भूमिका सराहनीय रही।