पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

“लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई, महिला सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश – पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह”

आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के समाधान, साइबर अपराधों की रोकथाम, रमज़ान के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था, महिला सुरक्षा, जीरो एफआईआर एवं ई-एफआईआर व्यवस्था के क्रियान्वयन, थाना आगंतुक रजिस्टर के नियमित अद्यतन एवं ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

लंबित अपराधों का शीघ्र निराकरण
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि लंबित अपराधों एवं शिकायतों का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। विवेचनाओं में तेजी लाने, अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने एवं न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

बिट प्रणाली को प्रभावी बनाया जाए
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि थाना स्तर पर बिट प्रणाली को और अधिक सक्रिय किया जाए। पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत गश्त करें, स्थानीय जनता से संवाद बनाए रखें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करें।

रमज़ान के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी
रमज़ान माह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी पुलिस बल तैनात किया जाए एवं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।

साइबर अपराधों का त्वरित निराकरण

पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल ठगी एवं अन्य साइबर अपराधों की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया जाए। उन्होंने साइबर सेल को निर्देशित किया कि साइबर अपराधों के मामलों की त्वरित विवेचना कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस मुख्यालय से जारी परवानों का संधारण एवं पालन

बैठक में BNS में पुलिस मुख्यालय से जारी परवानों का उचित संधारण एवं उनके पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मुख्यालय से जारी प्रत्येक निर्देश को गंभीरता से लागू किया जाए।

महिला सुरक्षा एवं महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। महिला हेल्पलाइन 1090 एवं अन्य सहायता नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि महिलाएं आसानी से पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकें।

जीरो एफआईआर एवं ई-एफआईआर व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन
बैठक में जीरो एफआईआर एवं ई-एफआईआर की प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी पीड़ित को थाना क्षेत्र की सीमा के आधार पर शिकायत दर्ज करने से वंचित न किया जाए। ई-एफआईआर के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को त्वरित न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सरल एवं प्रभावी बनाया जाए।

थाना आगंतुक रजिस्टर का नियमित अद्यतन
थानों में आने वाले आगंतुकों के डेटा को व्यवस्थित रखने के निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगंतुक रजिस्टर का नियमित रूप से अद्यतन किया जाए। इससे आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा सकेगा एवं पुलिस-जनता के बीच समन्वय बेहतर होगा।

हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने वालों पर सख्त चालानी कार्रवाई
बैठक में यातायात नियमों के सख्त पालन पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों एवं बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई की जाए। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्ण रूप से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना दी और भविष्य में भी इसी तत्परता एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है।

इस अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, सूबेदार स्टेनो श्री मुख्तियार खान, उपनिरीक्षक श्री अभिषेक पाल, रीडर सउनि श्री जितेंद्र शर्मा, सउनि श्री संतोष खजुरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content