पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का किया गया त्वरित निराकरण

आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर मालवा स्थित सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

जनसुनवाई में उपस्थित नागरिकों ने पारिवारिक विवाद, शांति व्यवस्था, स्थानीय विवाद, पुलिस कार्यवाही से संबंधित विषयों सहित अन्य सामाजिक समस्याओं से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक प्रकरण को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कुछ मामलों का निराकरण मौके पर ही किया गया, जिससे शिकायतकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।

इस जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, सूबेदार स्टेनो मुख्तियार खान, सहायक उप निरीक्षक संतोष खजुरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा समन्वय के साथ शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया को गंभीरता से संपादित किया गया।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जनसुनवाई आमजन और पुलिस के बीच संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है, जिससे न केवल समस्याओं का समयबद्ध समाधान संभव होता है बल्कि पुलिस के प्रति आम नागरिकों का विश्वास भी सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जनसुनवाई आगे भी नियमित रूप से आयोजित की जाती रहेगी ताकि नागरिकों को त्वरित एवं न्यायसंगत राहत प्रदान की जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content