पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया गया एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव का जन्मदिन
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने दी शुभकामनाएं — कहा, “पुलिस परिवार की एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आगर मालवा में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुसनेर देवनारायण यादव का जन्मदिन आत्मीयता और सौहार्द्र के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य की मेहनत और समर्पण ही संगठन की असली पहचान है। जन्मदिन जैसे अवसर हमें यह याद दिलाते हैं कि हम एक परिवार की तरह जुड़े हैं — एक-दूसरे के सुख-दुःख में सहभागी बनना ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”
इस अवसर पर एसडीओपी देवनारायण यादव ने केक काटकर अपना जन्मदिन सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों के साथ उल्लासपूर्वक मनाया। उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि “पुलिस अधीक्षक का स्नेह और प्रेरणा मेरे लिए सदैव ऊर्जा का स्रोत रही है। उनके नेतृत्व में कार्य करना गर्व की बात है। मैं पुलिस परिवार के सभी सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”
इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आगर मोतीलाल कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक सपना परमार, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, सूबेदार जगदीश यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक पाल सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन सौहार्द्र, एकता और संगठनात्मक आत्मीयता की भावना के साथ हुआ, जिसने पुलिस परिवार के इस बंधन को और अधिक मजबूत बनाया।





