पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया गया एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा का जन्मदिन
पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आगर मालवा में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आगर मोतीलाल कुशवाहा का जन्मदिन आत्मीयता और सौहार्द्र के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कुशवाहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा, “मैं मोतीलाल कुशवाहा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।”
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुनः यह दोहराया गया कि जिले के प्रत्येक पुलिसकर्मी को उनके जन्मदिन पर अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि वे यह दिन अपने परिवार के साथ शांति और प्रसन्नता से मना सकें। उन्होंने कहा कि “पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कभी समय से बंधी नहीं होती, ऐसे में उनके व्यक्तिगत जीवन को सम्मान देना आवश्यक है। यह निर्णय पुलिस परिवार की उस भावना को मजबूत करता है, जिसमें हर सदस्य की भावनाओं का मान होता है।”
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर ने केक काटकर अपने जन्मदिन का उल्लास सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्होंने शुभकामनाएं देकर इस दिन को विशेष बना दिया।
इस मौके पर एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरे लिए यह अत्यंत गौरव और आत्मीयता का क्षण है। पुलिस अधीक्षक महोदय का स्नेह, प्रेरणा और विश्वास मेरे लिए सदैव ऊर्जा का स्रोत रहा है। उनके मार्गदर्शन में कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं इस सम्मान, स्नेह और शुभकामनाओं के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय सहित समस्त पुलिस परिवार का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”
समारोह का समापन एकता, सौहार्द्र और संगठनात्मक आत्मीयता की भावना के साथ हुआ, जो पुलिस विभाग को एक परिवार के रूप में जीवंत बनाए रखता है।