पुलिस अधीक्षक आगर मालवा ने 34 फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए इनाम उद्घोषणा जारी की

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में आगर पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी / फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सभी थानो पर विभिन्न प्रकरणो में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास करने के उपरांत गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थाई वारंटी / फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक आरोपी पर 1000-1000/- रुपये की ईनाम राशि घोषित की गई है । आरोपीगण मारपीट, धोखाधड़ी, छेडछाड, गौवंश के प्रकरण, हत्या, लूट, हत्या का प्रयास आदि प्रकरणो में संलिप्त है। जो कानून व दण्ड से बचने के लिए फरार हो गए है।
जो भी व्यक्ति या अधिकारी इन आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, उसे उपरोक्त नगद पुरूष्कार से सम्मानित किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि उन्हें इन आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस अधिकारियों / पुलिस कंट्रोल रुम आगर मालवा को सूचित करें। आरोपीयो की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी इनामी अपराधियो की सूची निम्नवत है।

1 दिलीप गुर्जर पिता राधेश्याम गुर्जर निवासी करकडिया चौक करकडिया थाना नलखेडा
2 जयनारायण पिता हीरालाल यादव उम3 30 साल नि.गुर्जरखाड़ी थाना नलखेड़ा
3 अली उल शेख पिता मेहीताब _शेख उर्फ मेहताब शेख उम्र-27 वर्ष नि.ग्राम श्रीरामपुर थाना कालीचक जिला मालदा (पश्चिम बंगाल)
4 दिनेश पिता काशीराम प्रजापत जाति कुमार उम्र 32 साल निवासी बर्डियाखेड़ी थाना अफजलपुर
5 कन्हैयालाल कुमार पिता सोनानी कृषि सेवा केन्द्र स्थायी पता ग्राम सलेरिया जिला झालावाड़ एव मेन रोड बस स्टेण्ड ग्राम सोयतकलाँ तह. सुसनेर जिला आगर मालवा
6 मोहनलाल शर्मा पिता बंशीलाल शर्मा निवासी देहरिया सोयत पोस्ट देहरिया तहसील सुसनेर जिला आगर
7 प्रकाश पिता कृपाशंकर त्रिवेदी निवासी सटई रोड वार्ड क्र. 33 छतरपुर हाल मु. 7-12 गोयल निकेतन झोन 01 एमपी नगर भोपाल
8 सुनिल पिता ओमप्रकाश टिबडेबाल प्रो. मेसर्स कृष्ण बिल्डर्स एवं डेवलयर्स डी-1 सागर होम्स फेस 1274 ए सेक्टर कोलार रोड भोपाल
9 महेश शिवहरे पिता हरदास शिवहरे निवासी मानपुरा तहसिल पिछोर जिला शिवपुरी
10 अब्बु पिता मुबारिक मुलतानी मुसलमान निवासी बोतलगंज थाना पिपल्या मण्डी जिला मन्दसौर
11 अब्बु पिता मुबारिक मुलतानी मुसलमान निवासी बोतलगंज थाना पिपल्या मण्डी जिला मन्दसौर
12 गुड्डू उर्फ किशनलाल पिता बलराम निवासी बराई थाना सुसनेर
13 अनिल सिंह पिता सतमामसिंह जाति भगोरिया निवासी थाना लसुडिया इंदौर
14 दरियाव पिता शंकर बागरी उम्र 30 साल नि.मेरूखेड़ी
15 आभिषेक पिता विमल कुमार जैन निवासी 91/12 समाजवादी इंदिरा नगर इंदौर
16 गोकुल पिता अमरसिंह बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम पचोर थाना कानड़
17 अनवर पिता हनिफ हुसैन जाति मुसलमान निवासी म.न. 06 अहिलयाबाई मार्ग उज्जैन थाना महाकाल जिला उज्जैन
18 ग्यारसीबाई पति कचरुसिंह निवासी पिपल्यामण्डी जिला मन्दसौर
19 कचरुसिंह पिता पूरसिंह निवासी पिपल्यामण्डी मन्दसौर
20 सजनीबाई पति मोहनलाल निवासी ग्राम खजूरी तहसील मनासा जिला मन्दसौर
21 मेहरबानसिंह पिता कालूसिंह सौंधिया निवासी ग्राम सीरंग्यखेडी आगर
22 दानुसिंह पिता शिवलाल चमार निवासी नांदना थाना सुसनेर
23 देवकरण पिता रोड़ुसिंह भिलाल नि.टिकोन
24 मोड़सिंह पिता देविसिंह सोंधिया नि.सारसी
25 बालुसिंह पिता सरदारसिंह निवासी आमला
26 सलीम खां पिता हनिफ खां नि.मेवाती मोहल्ला नलखेड़ा
27 ब़ृजकिशोर पिता मनिराम चोबे नि.पिपलखेड़ी
28 इफ्तियार पिता जानु हैडसाब निवासी सोमवारीया बाजार शाजापुर
29 मनोज पिता राधेश्याम पाटिदार निवासी भेसोदा ङाल सरदार पटेल चोराहा नलखेड़ा श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र
30 सत्यनारायण पिता कालु सिंधी गुर्जर निवासी भेसोदा
31 भगवान शरुप पिता हरिशंकर शर्मा निवासी गुदरावन
32 संजय पिता पन्नालाल बलाई निवासी कसरावद थाना जिला खरगोन
33 केलाश पिता आशाराम राणे निवासी बेसरकुण्ड थाना बलकवाड़ा तेह. कसरावद जिला खरगोन
34 जयनारायण पिता हिरालाल यादव निवासी ग्राम गुर्जरखेडी

keyboard_arrow_up
Skip to content