पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा थाना नलखेड़ा का वार्षिक निरीक्षण

🔷रिकॉर्डों का गहन परीक्षण, पुलिस स्टाफ से संवाद एवं प्रभावी policing हेतु दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

🔷 “स्टाफ कर्तव्य के प्रति सदैव सजग, संवेदनशील एवं उत्तरदायी बने” — पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह द्वारा आज थाना नलखेड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम थाना प्रभारी नागेश यादव सहित समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त किया एवं उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उनके उचित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, विवेचना कक्ष, शिकायत शाखा, सीसीटीएनएस, समंस-वारंट शाखा सहित थाना की समस्त शाखाओं का गहन अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने संधारित रजिस्टरों जैसे वीसीएनबी, अपराध रजिस्टर, मर्ग, चालान व माइक्रो बीट रजिस्टर का परीक्षण कर उन्हें अद्यतन रखने तथा आवश्यक जानकारियां सुव्यवस्थित रूप से दर्ज करने हेतु निर्देशित किया। विशेष रूप से वीसीएनबी रजिस्टर में थाना क्षेत्र की सामाजिक, राजनीतिक व भौगोलिक परिस्थितियों का स्पष्ट उल्लेख करने पर बल दिया गया।
अपराध नियंत्रण के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों एवं मर्ग का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा लंबित चालानों को शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने गंभीर अपराधों में वांछित आरोपियों की सक्रियता से पतारसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। गुंडा बदमाश व निगरानी बदमाशों की गतिविधियों की नियमित निगरानी करते हुए उनके जीवन-यापन व संबंधियों की जानकारी रजिस्टर में संधारित करने पर भी बल दिया गया।

माइक्रो बीट प्रणाली को प्रभावी बनाते हुए प्रत्येक बीट प्रभारी को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि थाना स्टाफ गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करें एवं चोरी, नकबजनी जैसे अपराधों की रोकथाम हेतु सक्रियता से कार्य करें। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, बैंक व एटीएम की नियमित चेकिंग एवं रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए गए।

मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत निरंतर कार्रवाई कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया। साथ ही माइनर एक्ट के अंतर्गत सट्टा, जुआ,गांजा व स्मैक जैसे मादक पदार्थों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि कालाबाजारी, सूदखोरी, मिलावटखोरी एवं जमाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों पर सतत निगरानी रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए।

थाना परिसर में आने वाले फरियादियों हेतु बैठने की पर्याप्त व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने समस्त स्टाफ को कर्तव्य के प्रति सजग, संवेदनशील एवं उत्तरदायी बने रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नागेश यादव सहित थाना नलखेड़ा का समस्त बल उपस्थित रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content