पंचायत चुनाव से पूर्व पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद—आईटीआई कॉलेज सुसनेर में मतदान सामग्री वितरण एवं फोर्स ब्रीफिंग

आगामी 29 दिसंबर 2025 को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 मतदान के एक दिन पूर्व जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने हेतु व्यापक तैयारियाँ की गईं। इसी क्रम में आज सुबह 07:00 बजे आईटीआई कॉलेज, डग रोड सुसनेर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मोबाइल, मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस बल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आमंत्रित कर मतदान पेटियों का वितरण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर प्रेषक महोदय प्रभात कुमार वर्मा (रा.प्र.से. सेवानिवृत्त, इंदौर), पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह, अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीएम आगर मिलिंद ढोके, एसडीएम सुसनेर सर्वेश कुमार यादव, एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कुल 600 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी हेतु तैनात किया गया है, जबकि 50 अधिकारी-कर्मचारियों को रिज़र्व बल के रूप में रखा गया है, जिन्हें किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल ड्यूटी में लगाया जा सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रेषक महोदय द्वारा उपस्थित फोर्स को मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए ब्रीफ किया गया।

👉 इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल को अत्यंत गंभीरता एवं विस्तारपूर्वक संबोधित किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण आधारशिला है, जिसमें पुलिस की भूमिका केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं बल्कि निष्पक्षता, विश्वास एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी पुलिस पर होती है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को उनकी ड्यूटी की संवेदनशीलता समझाते हुए स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र पर अनुशासन, तटस्थता एवं कानून का अक्षरशः पालन अनिवार्य है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करेगा, चाहे वह कर्मचारी हो या आम नागरिक। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मतदान के दौरान मतदाताओं से शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखा जाए, किसी भी प्रकार के दबाव, प्रलोभन अथवा अवैधानिक गतिविधि पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाए तथा प्रत्येक घटना की त्वरित सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित फोर्स से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कि लंबी ड्यूटी के दौरान सतर्कता के साथ स्वयं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। उन्होंने सभी को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं पूर्ण समर्पण के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है और उसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

ब्रीफिंग के पश्चात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान सामग्री एवं आवश्यक निर्देश प्रदान कर उन्हें अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

जिला आगर मालवा पुलिस एवं प्रशासन पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

keyboard_arrow_up
Skip to content