पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर पुलिस अधीक्षक का आईटीआई कॉलेज सुसनेर दौरा — सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम, प्रवेश–निकास, सुरक्षा घेरा एवं निगरानी व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतगणना सुनिश्चित करने पुलिस पूरी तरह सतर्क — एसपी

जिला पंचायत उपचुनाव अंतर्गत दिनांक 02 जनवरी 2026 को प्रस्तावित मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह द्वारा मतगणना स्थल आईटीआई कॉलेज, डग रोड सुसनेर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मतगणना से पूर्व की गई सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल की भौतिक सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की निगरानी, सीसीटीवी कवरेज, प्रवेश एवं निकास मार्ग, बैरिकेडिंग, ड्यूटी पॉइंट निर्धारण, विद्युत व्यवस्था, वैकल्पिक पावर बैकअप तथा फायर सेफ्टी इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना परिसर की 24×7 सतत निगरानी, रिकॉर्ड संधारण तथा केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति सुनिश्चित की जाए। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध रखा जाए तथा प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनी रहे।

पुलिस अधीक्षक ने मतगणना ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की तैनाती व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बल की स्पष्ट ड्यूटी चार्टिंग, सेक्टरवार जिम्मेदारी, रिजर्व फोर्स की उपलब्धता एवं त्वरित रिस्पॉन्स व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु मतगणना स्थल के आसपास प्रभावी पेट्रोलिंग, फिक्स पिकेट तथा चेकिंग व्यवस्था लागू रहे। भीड़ नियंत्रण, अव्यवस्था अथवा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने के प्रयासों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों, असामाजिक गतिविधियों, हुड़दंग, विवाद या तनाव की किसी भी आशंका पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता रखते हुए निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। आम नागरिकों, प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ शालीन व्यवहार रखते हुए कानून के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि मतगणना के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, तथा सभी अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण सजगता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर देवनारायण यादव, निरीक्षक अनिल मालवीय, निरीक्षक अक्षय सिंह बेस, उनि आलोक परेटिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content