“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान को मिल रहा जनसमर्थन, हस्ताक्षर अभियान से जुड़ रहे नागरिक
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने हस्ताक्षर कर अभियान की दी प्रेरणादायी शुरुआत
सुसनेर व यातायात पुलिस द्वारा भी आयोजित हुए जनजागरूकता कार्यक्रम
आगर मालवा पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” 16 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 22 जुलाई को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किए गए, जिनमें जनसामान्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अभियान को समर्थन प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में गणमान्य नागरिकों, नगर शांति समिति, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों, इससे होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों की जानकारी दी। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से अपील की कि वे स्वयं को नशे से दूर रखें और समाज में भी नशामुक्त वातावरण के लिए योगदान दें। इस बैठक में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम हस्ताक्षर पुलिस अधीक्षक ने किए, जिसके बाद सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों व समिति सदस्यों ने भी हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।
थाना सुसनेर में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवनारायण यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी केसर सिंह राजपूत द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम रक्षा समिति, नगर शांति समिति, पत्रकारगण एवं नागरिकों की उपस्थिति रही। देवनारायण यादव ने उपस्थितजनों को नशे की गंभीरता और सामाजिक प्रभाव के बारे में बताया। इसके उपरांत सभी लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान के प्रति समर्थन जताया।
इसी क्रम में यातायात थाना आगर द्वारा सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में आमजन ने सहभागिता की और हस्ताक्षर कर नशे के खिलाफ इस जन आंदोलन को समर्थन प्रदान किया।
जिले में इन आयोजनों के माध्यम से हजारों लोगों ने अब तक हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया है। यह अभियान आगामी 30 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सतत जारी रहेगा।