नशे से दूरी है जरूरी अभियान में पुलिस अधीक्षक ने दिलाई संकल्प शपथ
जिलेभर में रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ा जनसामान्य, रंगोली-पेंटिंग प्रतियोगिताएं बनीं आकर्षण का केंद्र
शैक्षणिक संस्थानों, उद्योगिक क्षेत्र व शांति समिति बैठकों के माध्यम से जन-जागरूकता का प्रयास
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान, आगर मालवा जिले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आगर में आयोजित बैठक में गणमान्य नागरिकों एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि “नशा समाज का शत्रु है। इससे न केवल शरीर के अंग जैसे लिवर और फेफड़े खराब होते हैं बल्कि यह मानसिक रोगों को भी जन्म देता है। हमें केवल स्वयं नहीं, बल्कि समाज को भी इससे दूर रखने का संकल्प लेना चाहिए।” इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा सहित सभी उपस्थितजनों ने नशा मुक्ति के समर्थन में हस्ताक्षर किए और सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में थाना कोतवाली के अंतर्गत पालखेड़ी स्थित ब्लू चिप पवन चक्की कंपनी के कर्मचारियों को थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक कामिनी शुक्ला व सहायक उप निरीक्षक आशा लकवाल व टीम द्वारा वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। कार्यस्थल पर सभी कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई, जिससे औद्योगिक श्रमिकों में सकारात्मक संदेश गया।
थाना नलखेड़ा में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा न्यू नलखेड़ा पब्लिक स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को अभियान के बारे में जानकारी दी, जिसमें थाना प्रभारी नागेश यादव द्वारा सभी को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई।
थाना कानड़ परिसर में गणमान्य नागरिकों एवं शांति समिति सदस्यों की उपस्थिति में जागरूकता बैठक हुई, जिसमें नशे के दुष्परिणामों पर चर्चा की गई और सभी ने नशा त्यागने का संकल्प लिया। थाना सोयत में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्करराज सिंह चौहान, सीएमओ मनोज नामदेव, थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आम नागरिकों को नशे से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
पुलिस सहायता केंद्र तनोडिया के अंतर्गत लीलावती एकेडमी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर आकर्षक रंगोली बनाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। वहीं यातायात पुलिस आगर द्वारा वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान पंपलेट्स वितरित कर व संवाद के माध्यम से नशा न करने की समझाइश दी गई।
थाना बड़ोद में नगर रक्षा समिति एवं शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। पुलिस चौकी पिपलोन द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपलोन कला में बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए संकल्प दिलाया गया।
शांतिनिकेतन विद्या मंदिर बड़ागांव में सउनि सरदार सिंह के निर्देशन में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। थाना सुसनेर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उप निरीक्षक मंजूर आलम खान, सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र की टीम द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई और निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
जिलेभर में चलाए जा रहे इस जन-जागरूकता अभियान में समाज के हर वर्ग की सहभागिता प्राप्त हो रही है, जो “नशे से दूरी है जरूरी” के संदेश को और प्रभावी बना रहा है।