नशे के अंधकार से उजाले की ओर – झुग्गी बस्तियों में पहुंची पुलिस की चेतना की किरण
झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों व चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर चलाया गया “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता कार्यक्रम
“नशे की गिरफ्त से बाहर निकलें – आत्मविश्वास, परामर्श और पुनर्वास ही है समाधान” – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देशित “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान जिले में पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। आगर मालवा में 18 जुलाई 2025 को “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर की झुग्गी-झोपड़ियों और चिन्हित स्थलों (Hotspots) पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक पहुँचना था, जो नशे के प्रभाव से सर्वाधिक प्रभावित हैं। इस प्रयास में सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को परामर्श एवं चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने की दिशा में सार्थक पहल की गई।
इसी क्रम में दिनांक 18 जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5, मुल्तानी मस्जिद के पास विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट द्वारा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि “नशे के खिलाफ केवल कानूनी कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, इसके लिए परिवार, समाज और पुलिस तीनों की साझा जिम्मेदारी जरूरी है। हमें नशे को अपराध नहीं बल्कि सामाजिक बीमारी मानते हुए इसके उपचार की दिशा में आगे बढ़ना होगा।”
इस अवसर पर थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक सुनीता परिहार, उप निरीक्षक कामिनी शुक्ला , सहायक उप निरीक्षक आशा लकवाल, जनसाहस व अहिँसा वेलफेयर सोसायटी एनजीओ के प्रतिनिधियो द्वारा भी उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए पुनर्वास के रास्तों और सहायता तंत्र की जानकारी दी गई। टीम द्वारा उपस्थित लोगों को नशा मुक्त रहने की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
थाना कानड़ क्षेत्र में थाना प्रभारी राजकुमार दांगी व उनकी पुलिस टीम ने झुग्गी बस्तियों में भ्रमण कर रहवासियों से सीधा संवाद किया और उन्हें नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने नशा मुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाने की शपथ ली।
थाना सोयत में थाना प्रभारी राम गोपाल वर्मा व टीम ने नगर परिषद सोयत के सफाई मित्रों के साथ संवाद कर नशे से होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान पर प्रकाश डाला। इसके बाद सफाई मित्रों ने भी नशा न करने की शपथ ली।
थाना नलखेड़ा के थाना प्रभारी नागेश यादव व उनकी टीम ने गुरुकुल विद्यालय नलखेड़ा में छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और सभी विद्यार्थियों को जागरूक कर शपथ दिलवाई।
पुलिस सहायता केंद्र तनोडिया में सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह रघुवंशी द्वारा बच्चों को अभियान की जानकारी दी गई और उन्हें भी नशे से दूरी रखने की शपथ दिलाई गई।
थाना सुसनेर क्षेत्र में उप निरीक्षक आलोक पारेतिया व टीम ने गाडोलिया समाज की झुग्गियों में जाकर निवासियों से संवाद किया और नशे के दुष्परिणामों पर चर्चा की। स्थानीय नागरिकों ने शपथ लेकर अभियान को समर्थन दिया।
बड़ागांव चौकी की पुलिस टीम द्वारा भी क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में जाकर जनसंपर्क कर लोगों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया और सभी उपस्थितों से शपथ ग्रहण करवाई गई।
यह अभियान जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक सतत रूप से चलाया जा रहा है। समाज के प्रत्येक वर्ग से सहयोग की अपेक्षा की जाती है ताकि हम एक नशामुक्त, स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव रख सकें।