नवाचार, तकनीकी निगरानी और योजनाबद्ध पुलिसिंग से आगर मालवा में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण
जिला आगर मालवा में वर्ष 2025 के दौरान पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, मानवीय दृष्टिकोण और आधुनिक पुलिसिंग को केंद्र में रखते हुए कार्य किया गया। अपराध प्रवृत्तियों के विश्लेषण के आधार पर रणनीतिक बदलाव, तकनीकी संसाधनों का उपयोग तथा क्षेत्र-विशेष पर केंद्रित कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप चोरी, डकैती एवं चेन स्नेचिंग जैसे संपत्ति अपराधों में उल्लेखनीय नियंत्रण स्थापित हुआ।
चोरी के प्रकरणों में बड़ी बरामदगी
वर्ष 2025 में जिले में चोरी के कुल प्रकरणों में ₹1,65,54,050 मूल्य का माल चोरी गया, जिसमें से ₹1,04,46,550 मूल्य का माल पुलिस द्वारा बरामद किया गया। यह सफलता त्वरित विवेचना, तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज एवं सक्रिय मुखबिर तंत्र के समन्वित उपयोग का परिणाम रही।
चेन स्नेचिंग में त्वरित कार्रवाई
वर्ष 2025 में जिले में चेन स्नेचिंग की केवल 01 घटना घटित हुई, जिसमें ₹70,000 का माल चोरी गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि ₹70,000 की बरामदगी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शीघ्र खुलासे से अपराधियों में स्पष्ट संदेश गया।
प्रभावी अंकुश की प्रमुख कार्यवाहियाँ
नलखेड़ा — डकैती की साजिश नाकाम
दिनांक 01–02 फरवरी 2025 की दरमियानी रात गुराडिया रोड, बड़ागांव बल्डे की खाई के जंगल क्षेत्र में बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना की सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई। मौके से 06 बदमाश गिरफ्तार किए गए, जबकि 02 फरार हुए। आरोपियों के कब्जे से 08 मोटरसाइकिल, एक जल मोटर एवं हथियार जब्त किए गए। प्रकरण में थाना नलखेड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
कोतवाली आगर — संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश
थाना कोतवाली आगर के अपराध क्रमांक 274/25, 382/25 एवं 391/25 के अंतर्गत दर्ज मामलों में पुलिस ने संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण, एलईडी टीवी, स्पीकर, टैबलेट सहित लगभग ₹11 लाख मूल्य का मश्रुका बरामद किया गया।
बड़ौद — पवन चक्की डकैती में बड़ी बरामदगी
थाना बड़ौद क्षेत्र के ग्राम हरनावदा में फरियादी को बंधक बनाकर पवन चक्की के तांबे के तार की डकैती के मामले में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लगभग ₹30 लाख के तांबे के तार एवं ₹10 लाख कीमत की बोलेरो वाहन जब्त की गई।
तकनीकी निगरानी से मजबूत होती सुरक्षा व्यवस्था
जिले में सार्वजनिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों, चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरे (शासकीय एवं निजी) सक्रिय किए गए हैं। इस नेटवर्क से 24×7 निगरानी संभव हुई है, जिससे अपराधों की रोकथाम, पहचान एवं विवेचना में उल्लेखनीय सहायता मिली है।
ऑपरेशन मुस्कान — मानवीय पुलिसिंग का सशक्त उदाहरण
ऑपरेशन मुस्कान : 100% सफलता
ऑपरेशन मुस्कान को गंभीरता व संवेदनशीलता से संचालित करते हुए—
वर्ष 2024: 5 बालक व 41 बालिकाएं — सभी 100% दस्तयाब
वर्ष 2025 (अब तक): 9 बालक व 44 बालिकाएं — सभी 100% दस्तयाब
यह उपलब्धि पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता एवं टीम वर्क का प्रमाण है।
पुलिसकर्मियों के सशक्तिकरण हेतु नवाचार
पुलिस लाइन में योगाचक्र, नवग्रह वृक्ष वाटिका, ध्यान सत्र, फिटनेस गतिविधियाँ, यातायात सुरक्षा रथ (LED मोबाइल), रेडियम बेल्ट पहल एवं गौरक्षा दल जैसे नवाचार लागू किए गए। इन पहलों से पुलिस बल की मानसिक सुदृढ़ता, व्यवहारिक संवेदनशीलता और कार्यकुशलता में वृद्धि हुई है।
वर्ष 2025 में आगर मालवा पुलिस द्वारा चोरी, डकैती एवं चेन स्नेचिंग जैसे संपत्ति अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, मानवीय पहलें, तकनीकी निगरानी एवं नवाचारों के माध्यम से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। इन प्रयासों से आमजन में सुरक्षा का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।





