नववर्ष 2026 के अवसर पर आमजन हेतु आगर मालवा पुलिस की विशेष एडवाइजरी

“नववर्ष 2026 के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा यह विशेष एडवाइजरी जारी की जा रही है। जिले में नववर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा पुलिस बल को पूर्ण सतर्कता के साथ तैनात किया गया है। कार्ड वितरण में सावधानी बरतें – जिम्मेदार बनें, कानून का पालन करें”
आम नागरिकों से अपेक्षा है कि वे नववर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं मर्यादित ढंग से मनाते हुए निम्न निर्देशों का पालन करें—
▶सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक अथवा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट, टिप्पणी या सामग्री प्रसारित करने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतत एवं प्रभावी निगरानी रखी जा रही है। कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाली किसी भी ऑनलाइन गतिविधि पर तत्काल संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
▶ तेज गति,शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से सघन जांच की जाएगी।
▶ किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
▶ध्वनि प्रदूषण न करें। निर्धारित मानकों से अधिक आवाज में डीजे/साउंड सिस्टम बजाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
▶पिकनिक स्थलों, नदी, डैम एवं जलाशयों के आसपास विशेष सतर्कता बरतें। जोखिमपूर्ण गतिविधियों से बचें तथा बच्चों व युवाओं पर विशेष ध्यान रखें।
▶छात्र-छात्राएं एवं युवा अनुशासित आचरण बनाए रखें। छात्रावासों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था का पालन करें।
▶भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, मॉल, पार्क, होटल एवं रेस्टोरेंट में सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
▶आपात स्थिति में डायल 112 अथवा नजदीकी थाना से तुरंत संपर्क करें।
▶अफवाहों से बचें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
▶जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नववर्ष के दौरान सतत पेट्रोलिंग, फिक्स पिकेट, चेकिंग पॉइंट एवं निगरानी व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू रहेगी, ताकि आमजन सुरक्षित वातावरण में नववर्ष मना सकें।
▶जिला आगर मालवा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नववर्ष 2026 को शांति, संयम, सौहार्द एवं कानून के दायरे में रहकर मनाएं तथा पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
” आगर मालवा पुलिस द्वारा जनहित में जारी “

keyboard_arrow_up
Skip to content