नव वर्ष को लेकर पुलिस सतर्क — उज्जैन आईजी, डीआईजी ने दिए पूर्ण सुरक्षा एवं सतर्कता के निर्देश
नव वर्ष 2026 के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 26.12.2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक, उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन रेंज के जिलों उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर मालवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं उत्सव अवधि में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए गए—
▶️ संवेदनशील क्षेत्रों में सतत एवं सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकता अनुसार फिक्स पिकेट एवं चेकिंग पॉइंट लगाए जाएँ।
▶️ रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट, ढाबा, बाजार, पार्क, मॉल एवं धार्मिक स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
▶️ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एंटी-सैबोटाज चेकिंग कराई जाए।
▶️ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की सघन जाँच की जाए।
▶️ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग करने एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखते हुए साक्ष्य अनुसार सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए।
▶️ पिकनिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। नदी, डैम एवं जलाशयों के आसपास स्थित पिकनिक स्थलों पर मोटर बोट, गोताखोर एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
▶️ छात्रावासों में जाकर स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नव वर्ष के संबंध में उचित समझाइश एवं मार्गदर्शन दिया जाए।
▶️ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो और किसी परिवार को शोक का सामना न करना पड़े।
▶️ नव वर्ष के दौरान किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
▶️ तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
▶️ नव वर्ष के आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण न हो, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए।
उज्जैन आईजी और डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नव वर्ष के अवसर पर जन-सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाते हुए सतत निगरानी सुनिश्चित करें।
उक्त दिशा-निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण निष्ठा एवं दृढ़ता के साथ पालन करना सुनिश्चित करें।
जिला आगर मालवा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नव वर्ष को शांति, सौहार्द एवं कानून का पालन करते हुए मनाएँ तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।





