नलखेड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई :48 घंटे में नकबजनी का खुलासा, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख रुपये का मश्रुका जब्त किया

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नकबजनी, चोरी ,डकैती एवं लूट की घटना के विरुध्द सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस की टीम द्वारा नकबजनी के प्रकरण का 48 घंटे में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख रुपये का मश्रुका जब्त किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण: – दिनांक 02.08.2024 को थाना नलखेड़ा पुलिस को फरियादी पवन पिता करणसिंह कुशवाह उम्र 32 वर्ष निवासी डोकरपुरा नलखेडा ने बताया कि मेरी छापीहेडा रोड पर नायरा पेट्रोल पम्प के सामने गल्ला(अनाज) खरीदने की दुकान में से अज्ञात व्यक्ति , कल रात्रि दुकान के पीछे की दीवार में छेद करके दरवाजा खोलकर रात्रि में दुकान के अन्दर से नगदी रूपये , 2 कट्टे तिल्ली के, एक कट्टा मसूर का व डालर चने का एक कट्टा चोरी कर ले गये है ।

पुलिस कार्यवाही:- फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 233/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का कायम किया जाकर अपराध की पतारसी हेतु गठित विशेष जांच दल द्वारा कस्बे के सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अलग-अलग टीम बनाकर खोजबीन कर मुख्य बिंदुओं पर कार्यवाही करते हुए संभावित संदिग्धों से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी ईश्वर पिता रमेश प्रजापत निवासी अयोध्याबस्ती नलखेडा, मनीष पिता त्रिलोकसिंह लिमनपुरे निवासी इंदौर हाल अयोध्याबस्ती नलखेडा, लाडसिंह उर्फ विष्णु पिता सीताराम गुर्जर निवासी भीलखेडी पटना एवं भैरूलाल पिता कैलाश गायरी निवासी जनपद पंचायत के सामने नलखेडा को गिरफ्तार किया गया व घटना मे नकबजनी कर चोरी किया गया मश्रुका व घटना मे उक्त अपराधियों द्वारा प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल जब्त की गई है।

आरोपीगण :-
1. ईश्वर पिता रमेश प्रजापत निवासी अयोध्याबस्ती नलखेडा
2. मनीष पिता त्रिलोकसिंह लिमनपुरे निवासी इंदौर हाल अयोध्याबस्ती नलखेडा,
3. लाडसिंह उर्फ विष्णु पिता सीताराम गुर्जर निवासी भीलखेडी पटना
4. भैरूलाल पिता कैलाश गायरी निवासी जनपद पंचायत के सामने नलखेडा

अपराध की कार्यप्रणाली: – पुलिस द्वारा आरोपीगण से विस्तृत पूछताछ की गई तो यह पाया गया कि आरोपीगण द्वारा रात्रि मे सब्बल से फरियादी की दुकान की पीछे की दीवार तोडकर ताला खोलकर माल को चोरी किया व नगदी आपस मे बांट लिए गए ।

जब्तशुदा मश्रुकाः – पुलिस द्वारा आरोपीयों से दो कट्टे तिल करीब एक क्विंटल, एक कट्टा मसूर करीब 50 किलो, एक कट्टा चना डालर करीब 30 किलो व नगदी एवं एक बिना नम्बर प्लेट की पल्सर मोटर सायकल, कुल मश्रुका कीमत करीब एक लाख रूपये जब्त किया गया ।

सराहनीय भूमिका: – निरीक्षक शशि उपाध्याय, उनि नानूराम बघेल, आर. 227 संजय दांगी,आर. 232 महेन्द्र सिंह, आर. 246 रामप्रसाद दांगी, आर. 289 रोडीलाल दांगी, आर. 304 मेहरवान सिंह दांगी, आर. 310 तुफान सिंह द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्पुर्ण पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content