नलखेड़ा पुलिस और यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई:
 स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों की जांच
 स्कूली बसों की सुरक्षा में लापरवाही पर 22,500 रुपये की चालानी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार, जिले में स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों की जांच हेतु सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान का उद्देश्य स्कूल बस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण के मार्गदर्शन में किया गया। अभियान का नेतृत्व थाना नलखेड़ा प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय ,थाना प्रभारी यातायात श्री प्रेमकिशोर व्यास और सूबेदार श्री जगदीश यादव ने किया। शहर नलखेड़ा में आयोजित इस चेकिंग अभियान के तहत स्कूल बसों और अन्य स्कूल वाहनों में सुरक्षा मानकों की जांच की गई।

आज के अभियान में, कक्का इंटरनेशनल स्कूल, आस्था अकादमी, और गुरुकुल स्कूल के वाहनों की सघन जांच की गई। चैकिंग के दौरान विभिन्न वाहनों में कई खामियां पाई गईं, जिनके लिए समन शुल्क प्राप्त किया गया:

1. स्कूल मैजिक वाहन (MP 42 T 0291): फिटनेस और परमिट नहीं होने पर एमवी एक्ट की धारा 56/192 और 66/192 के तहत 10,000 रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया।
2. स्कूल मैजिक वाहन (MP 70 T 0177): खिड़कियां सही नहीं होने पर एमवी एक्ट की धारा 168/177 के तहत 500 रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया।
3. स्कूल बस (MP 13 MB 1919): विधिवत नंबर प्लेट न होने पर एमवी एक्ट की धारा 51/177 के तहत 500 रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया।
4. स्कूल बस (MP 42 P 0242): ब्रेक रिफ्लेक्टर लाइट न होने पर एमवी एक्ट की धारा 104/177 के तहत 500 रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया।
5. स्कूल बस (MP 42 P 0142): चालक के पास वैध लाइसेंस न होने पर एमवी एक्ट की धारा 3/181 के तहत 5,000 रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया।
6. बस (RJ 12 PB 0088): अग्निशमन यंत्र सही नहीं होने पर एमवी एक्ट की धारा 176/177 के तहत 500 रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया।
7. स्कूल मैजिक वाहन (MP 42 T 0511): चालक के पास वैध लाइसेंस न होने पर एमवी एक्ट की धारा 3/181 के तहत 5,000 रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया।

इस प्रकार, कुल सात स्कूल वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 22,500 रुपये का समन शुल्क प्राप्त कर राजकीय कोष में जमा किया गया। इसके अलावा, जिन वाहनों के दस्तावेज अपूर्ण पाए गए, उन्हें शीघ्र पूर्ण करवा कर चैकिंग के लिए प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई।

इस दौरान आस्था अकादमी और कक्का इंटरनेशनल स्कूल में अग्निशमन यंत्र का डेमो भी लिया गया, जिससे बच्चों और स्टाफ को आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन यंत्र का सही उपयोग सिखाया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content