दीपावली पर्व पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा अस्थायी पटाखा मार्केट का निरीक्षण

फायर सेफ्टी, यातायात और जनसुरक्षा पर विशेष जोर

सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाने की अपील

आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्नि सुरक्षा उपायों की समुचित समीक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह ने नवीन बस स्टैंड स्थित अस्थायी पटाखा मार्केट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पटाखा बाजार में स्थापित दुकानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं, फायर एक्सटिंग्विशर की उपलब्धता, विद्युत संयोजन की स्थिति, तथा दुकानों के बीच सुरक्षित दूरी का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी दुकान में निर्धारित सीमा से अधिक पटाखों का भंडारण नहीं किया जाए, सभी दुकानदारों के पास वैध लाइसेंस एवं सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों, तथा किसी भी प्रकार की आगजनी की स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड दल सतत अलर्ट मोड पर रहे।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्केट परिसर में फायर ब्रिगेड वाहन, एंबुलेंस एवं पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा या जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित अस्थायी पटाखा बाजारों का प्रतिदिन निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की निरंतर समीक्षा करें।

अंत में, पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षित, संयमित एवं पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाएं, बच्चों को पटाखे जलाते समय बड़ों की देखरेख में रहने की सलाह दी तथा किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 अथवा फायर कंट्रोल रूम से तत्काल संपर्क करने का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयत, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, सूबेदार जगदीश यादव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content