थाना आगर पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई — दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, ₹12 लाख से अधिक का मशरुका बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में बढ़ती चोरी, नकबजनी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है । निर्देशों के क्रम में थाना आगर पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹12,63,018/- की जप्तशुदा सामग्री (सोना, चांदी एवं नकदी) बरामद की है।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी थाना आगर शशि उपाध्याय के नेतृत्व में की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण
1️⃣ प्रकरण क्र. 167/2025

दिनांक 16/04/2025 को फरियादी यश सिंहल निवासी हाटपुरा, आगर द्वारा थाना आगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके चाचा के घर बैजनाथ धाम कॉलोनी स्थित मकान में अज्ञात चोर ताले तोड़कर अलमारी व तिजोरी से नगदी एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया ।

2️⃣ प्रकरण क्र. 174/2025

दिनांक 18/04/2025 को फरियादी ईश्वर सिंह पिता नारायण सिंह राजपूत निवासी हाउसिंग वार्ड कॉलोनी, आगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने लगभग ₹2.70 लाख नगद, 25 ग्राम सोना व 800 ग्राम चांदी चोरी कर ली ।
दोनों प्रकरणों में थाना आगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

पुलिस कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना, तकनीकी साक्ष्य और जमीनी जांच के आधार पर पुलिस टीम महाराष्ट्र के अमरावती जिले पहुंची, जहां थाना विजयनगर एवं गाडगेनगर पुलिस के सहयोग से आरोपी की तलाश की गई।
इंदौर पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपी को पूर्व से ही हिरासत में लिया गया था। आगर पुलिस द्वारा संदिग्ध का पुलिस रिमांड लिया गया।
आगर पुलिस ने अभियुक्त विजेन्द्र उर्फ बंटू जांगीड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने उपर्युक्त दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया मशरुका बरामद किया गया।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि चोरी किया सोना अमरावती स्थित कावरे ज्वेलर्स में सुनार त्रिशुल सुरेशराव पाटील को बेच दिया गया था। तत्पश्चात उक्त सुनार को नोटिस तामिल कराया जाकर नियत दिनांक को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया। दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर माल बरामद किया गया। आरोपी विजेंद्र उर्फ बंटू जांगिड़ ने पूछताछ में अन्य चोरियां करना भी स्वीकार किया है जिसमें अन्य जिले व राज्य भी शामिल है। जिसकी तस्दीक आगर पुलिस द्वारा की जा रही है। आगे अन्य खुलासे की भी संभावना है। आगर पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

जब्तशुदा मशरूका
1️⃣ सोने के आभूषण एवं सोने का डल्ला — कुल वजन 72.700 ग्राम — कीमत ₹9,74,180/-
2️⃣ चांदी के आभूषण — कुल वजन 1,364.750 ग्राम — कीमत ₹2,81,138/-
3️⃣ नकदी ₹6,700/-
4️⃣ ₹1,000/- का चांदी का नोट
💰 कुल बरामद मशरुका — ₹12,63,018/- (बारह लाख त्रेसठ हजार अठारह रुपए)

सराहनीय भूमिका

इस प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी आगर शशि उपाध्याय, उपनिरीक्षक सचिन धाकड़, सहायक उपनिरीक्षक मिटी सिंह गुर्जर , प्रधान आरक्षक भुवनेश श्रीवाश प्र.आर. गिरिजाशंकर त्रिपाठी, प्र आर मानवेंद्र, आरक्षक लाखन सिंह, आरक्षक रवि राठौर तथा महाराष्ट्र पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content