जिला प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में शानदार तिरंगा यात्रा
छात्रों की उमंग : आगर मालवा में भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

आजादी की 78 वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आजादी के रंग खाकी के संग’ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आगर मालवा पुलिस ने दिनांक 13 अगस्त 2024 को आगर शहर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया । यह यात्रा जनसाधारण को राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना से प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई ।

माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार, प्रदेशभर में 11 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक “आजादी के रंग खाकी के संग” और “हर घर तिरंगा” अभियान को जोर-शोर से मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आगर मालवा जिले में भी जिला पुलिस मुख्यालय, थाना एवं चौकी स्तर पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निवासियों के साथ राष्ट्रध्वज तिरंगा के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें तिरंगा फहराने की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाया गया ।

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पुरानी कृषि उपज मंडी से किया गया और यह यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों (पुराना अस्पताल चौराहा, सरकार वाड़ा, गोपाल मंदिर, झंडा चौक) से होती हुई कम्पनी गार्डन पर सम्पन्न हुई । इस यात्रा में जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, विधायक श्री मधु गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भेरु सिंह चौहान , नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल , पार्षद अजय जैन, अपर कलेक्टर ,डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर, सी एम ओ थाना प्रभारी कोतवाली आगर सम्मिलित हुए । आगर के उत्कृष्ठ विघालय, सीएम राईस स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर नीलकण्ठेश्वर स्कूल एवं आईड़ल पिंक प्लॉवर स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित हुए । सभी ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया और तिरंगा यात्रा को भव्य और सफल बनाया । इस यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों की मधुर धुनों से वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा ।

यात्रा के दौरान प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी । इसके अलावा, ध्वज वितरण, साउंड सिस्टम, सफाई व्यवस्था, चूना मार्किंग, और पीने के पानी की सुविधाएं भी यात्रा मार्ग पर उपलब्ध करवाई गईं, जिससे यात्रा के सुचारू संचालन में कोई बाधा न आए ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को देशभक्ति की भावना से जोड़ना और उन्हें देश की आजादी के महत्व के प्रति जागरूक करना है। तिरंगा यात्रा ने शहरवासियों के दिलों में राष्ट्रप्रेम और तिरंगे के प्रति गर्व की भावना को और भी प्रबल किया ।

keyboard_arrow_up
Skip to content